कांकेर : पश्चिम- बंगाल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर कांड के विरोध में जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल पर पर उतर आए है. कांकेर मेडिकल कालेज के डॉक्टर ओपीडी बंद कर असपताल के बाहर हड़ताल पर बैठ गए. उनका कहना है कि जिस तरह पश्चिम बंगाल में एक महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ घटना हुई है उससे सभी क्षुब्ध है.कांकेर जिले के अस्पतालों में भी कोई सुरक्षा डॉक्टरों को नहीं मिल रही है. जबकि लम्बे समय से पुलिस चौकी और सुरक्षा की समूची व्यवस्था की मांग करते आये है. उनकी मांगे है कि दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की भी मांग और सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हो.
- ← BREAKING: छत्तीसगढ़ के इस थाने में सस्पेंड किए गए TI और प्रधान आरक्षक, देखें
- स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने किया एच.आई.वी./ एड्स के रोकथाम की जन-जागरूकता हेतु सघन प्रचार-प्रसार कार्यक्रम (आईईसी) का शुभारंभ →