रायपुर : राजधानी रायपुर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी शंकरनगर के सेक्टर 1 चौपाटी के पास सूने मकान में अज्ञात चोरों ने अलमारी तोड़कर सोने और चांदी के आभूषण चोरी कर भाग निकले थे। चोरी हुए सभी आभूषणों की कीमत लगभग साढ़े 5 लाख रुपए थी। मकान मालिक की शिकायत पर सिविल लाईन पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।जानकारी के अनुसार, रायपुर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी शंकरनगर के सेक्टर 1 चौपाटी के पास सूने मकान में चोरी की घटना का खुलासा हुआ है। अज्ञात चोरों ने घर के अंदर घुसकर अलमारी तोड़कर सोने और चांदी के आभूषण चुरा लिए थे। चोरी हुए आभूषणों की कीमत लगभग साढ़े 5 लाख रुपये बताई जा रही है। मकान मालिक की शिकायत पर सिविल लाईन थाने में मामला दर्ज किया गया था। पुलिस को घटना के बाद पता चला कि आरोपियों ने चोरी के सामान का बंटवारा मूल लाइट स्कूल के पास किया था, जिसे एक नाबालिग ने देख लिया था।
नाबालिग ने पुलिस को घटना की पूरी जानकारी और आरोपियों के नाम बता दिए। पुलिस ने सूचना के आधार पर देर रात छापामार कार्रवाई की, जिसमें एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि एक अन्य आरोपी बाबू बंगाली फरार है। पुलिस ने चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है। जांच जारी है और फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।