रायगढ़। छत्तीसगढ़ के धरमजयगढ़ विकासखंड के छाल तहसील अंतर्गत हल्का क्रमांक 49 के पटवारी ने किसान से जमीन का दस्तावेज तैयार करने के नाम पर 25 हजार रुपये की मांग की। किसान पटवारी को 20 हजार रुपये दे रहा था इसी दौरान एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) बिलासपुर की टीम ने पकड़ लिया।पटवारी को गिरफ्तार कर टीम बिलासपुर ले गई है। एसीबी को शिकायत मिली थी कि ग्राम छाल स्थित कृषि योग्य शासकीय भूमि के एक हिस्से का कब्जा प्रमाण पत्र बनाने के लिए पटवारी हरिशंकर राठिया ने 25 हजार रुपये की मांग की है। पटवारी ने किसान से पांच हजार रुपये ले लिया है और शेष राशि काम के बाद लेने सहमत हुआ। किसान रुपये नहीं देना चाहता था। इसके लिए उसने एसीबी से संपर्क किया।
- ← ब्रेकिंग : IAS चंदन कुमार की बढ़ी जिम्मेदारी…इन विभागों का मिला अतिरिक्त प्रभार
- BREAKING : सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई…पांच लाख के इनामी नक्सली समेत 5 गिरफ्तार →