इन्कक्वेस्ट ब्रेकिंग मंहगी बिजली दरों को लेकर CM आवास पर चल रही बड़ी बैठक : –
डिप्टी सीएम शर्मा, वित्त मंत्री, उद्योग मंत्री के अलावा CSPDCL, CSIDC और उद्योग विभाग के बड़े अधिकारी शामिल
रायपुर। मिनी स्टील प्लांट, रीरोलिंग मिल और स्पंज आयरन प्लांट में मंहगी बिजली दरों को लेकर चल रहे गतिरोध के मद्देनज़र मुख्यमंत्री आवास पर बड़ी बैठक चल रही है। बैठक में उप-मुख्यमंत्री विजय शर्मा, वित्त मंत्री ओ पी चौधरी, उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन के अलावा सीएसपीडीसीएल, सीएसआईडीसी और उद्योग विभाग के बड़े अधिकारी शामिल हैं।
इस बैठक में बिजली दरों पर ठोस निर्णय होने की संभावना जतायी जा रही है। इसके पहले स्टील उद्योग के पदाधिकारियों की भाजपा के संगठन के एक बड़े नेता से मुलाक़ात हुई जहां उद्योगपतियों ने बिजली दरों के कारण पड़ोसी राज्यों से प्रतिस्पर्धा में पिछड़ने और उद्योग चलाने में असमर्थ ज़ाहिर करते हुए समाधान निकालने का अनुरोध किया। इसके बाद ही आनन-फानन में बैठक बुलायी गयी है। इसके अलावा बैठक में राज्य की प्रस्तावित उद्योग नीति के ड्राफ़्ट पर भी चर्चा होगी।
बेनतीजा निकली थी 2 अगस्त की मीटिंग
बता दें कि, पहले 2 अगस्त को मीटिंग होने वाली थी जो बेनतीजा निकली थी। 2 अगस्त की इस बैठक में उद्योग मंत्री ने उद्योगपतियों से समाधान निकलने तक उत्पादन चालू रखने के लिए कहा था। जिसके बाद उद्योगपतियों ने उत्पादन शुरू कर दिया था। इस मुद्दे पर आज सुबह उद्योगपतियों ने भाजपा संगठन के बड़े पदाधिकारी से मुलाक़ात भी की थी। इस मुलाकात के दौरान उद्योगपतियों ने पदाधिकारी से कहा कि जिस महाराष्ट्र का अधिकारी हवाला दे रहे हैं वो उत्पादक नहीं उपयोगकर्ता राज्य है जबकि उडीसा, झारखंड और पश्चिम बंगाल उत्पादक राज्य हैं जहां बिजली सस्ती है।