कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्षों की बैठक में फैसला
रायपुर, 13 अगस्त – काग्रेस जाति जनगणना को लेकर देशभर में अभियान चलाने जा रही है। इस कड़ी में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरने, और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 20 अगस्त से सभी राज्यो का दौरा करेंगे। बताया गया कि खारगे, और राहुल गांधी 15 सितंबर के बाद छत्तीसगढ़ वीर पर आ सकते हैं।
दिल्ली में खरगे, और राहुल गांधी ने प्रदेश अध्यक्ष और प्रभारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी सचिन पायलट, और
अध्यक्ष दीपक बैग भी थे। बैठक में जाति जनगणना की मांग को लेकर देशभर में यात्रा निकालने का फैसला लिया गयाः खारगे, और राहुल गांधी संयुक्त
रूप से सभी राज्यों में जाएंगे। यह यात्रा 20 अगस्त में शुरू होकर 30 सितंबर तक चलेगी।
सभी प्रभारियों, और अध्यक्षों को यात्रा की तैयारियों के निर्देश दिए गए हैं। प्रदेश अध्यक्ष वैज शाम मे यहां आ रहे है। इसके बाद वे बैठक लेंगे, और जिलो
का दौरा करेंगे। जाति जनगणना कराने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को जागरूक किया जाएगा, और प्रशिक्षण भी होगा। ताकि वो लोगों के बीच इसको
लेकर गलतफहमियों को दूर किया जा सके। राहुल गांधी संसद में भी इस मुद्दे को लेकर आक्रामक रहे है, और उन्होंने ऐलान किया है कि वो जाति
जनगणना के लिए केन्द्र सरकार को मजबूर कर देंगे।
दूसरी तरफ, पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भी खारगे, और राहुल गांधी के अलग-अलग चर्चा की है। कहा जा रहा है कि दोनों नेताओं ने जाति जनगणना को
लेकर चल रहे शुरू होने वाले अभियान की आनकारी बघेल दी है।