प्रांतीय वॉच

भूपेश बघेल ने CM साय और संतोष पांडे पर कसा तंज कहा- आदिवासी को वनवासी मानती है BJP

Share this

रायपुर :- पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने CM साय पर तंज कैसा है, दरअसल विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर राज्य सरकार के द्वारा एक भी शासकीय कार्यक्रम आयोजित न करने और सर्व आदिवासी समाज के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के न पहुंचने पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तंज कसते हुए कहा है कि यूनाइटेड नेशन ने जब से विश्व आदिवासी दिवस घोषित किया था, तब से पूरी दुनिया में विश्व आदिवासी दिवस मनाते हैं. जब हमारी सरकार थी तब हमने विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर छुट्टी का ऐलान किया था, मौजूदा सरकार ने छुट्टी तो जारी रखी, लेकिन मुख्यमंत्री ऐन वक्त पर सरकारी आयोजन से किनारा कर लिया। उन्होंने कहा है कि इसका कारण यह है की बीजेपी आदिवासी को आदिवासी नहीं वनवासी मानती है। इसके साथ ही राजनांदगांव सांसद संतोष पांडे के नक्सली वाले बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार करते हुए कहा कि जब कोई व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो उसे सवाल नहीं किया जाता, क्योंकि वह जवाब देने के लिए उपस्थित होता ही नहीं है। लेकिन बीजेपी की आदत अलग है, वो हमेशा दिवंगत लोगों से सवाल करते हैं, बीजेपी पहले महात्मा गांधी, कभी नेहरू और आज मेरे स्वर्गीय पिताजी से सवाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि मैं संतोष पाण्डेय जी से कहना चाहता हूं कि वे उनसे वहीं जाकर सीधे जवाब कर ले। संतोष पांडे जैसे घटिया व्यक्ति की बात का मैं कोई जवाब नहीं देना चाहता, जो एक दिवंगत व्यक्ति से जवाब मांग रहे.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *