कुसमी

हर वर्ष कि भाती ईस वर्ष भी धूम धाम से कुसमी में ब्लाक स्तरीय विश्व आदिवासी दिवस मना।

Share this

हर वर्ष कि भाती ईस वर्ष भी धूम धाम से कुसमी में ब्लाक स्तरीय विश्व आदिवासी दिवस मना।

कुसमी ( वॉच ब्यूरो )बलरामपुर जिले के कुसमी हाई स्कूल खेल ग्राउंड में शुक्रवार को विश्व आदिवासी दिवस समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सामरी विधानसभा के यशस्वी महिला विधायक श्रीमती उद्धेश्वरी पैकरा सहित विशिष्ठ अतिथि सर्व आदिवासी समाज जिला अध्यक्ष बसंत कुजूर, शामिल हुए, सर्व आदिवासी समाज के ब्लॉक अध्यक्ष सुनील नाग के अध्यक्षता में कार्यक्रम को संपन्न किया गया, जिसमे हजारों के संख्या में ग्रामीण क्षेत्र से भी लोग शामिल हुए ।

कार्यक्रम की शुरूआत बैगा देवार एवं समाज प्रमुखों के द्वारा धरती पूजा कि गई, तत्पश्चात मुख्य अतिथि एवं समाज अध्यक्षों के द्वारा सभी आदिवासी वीर शहीदों को श्रद्धांजलि एवं श्रद्धा सुमन अर्पित की गई,व अतिथियों को पुष्प गुच्छ देखकर स्वागत किया गया,

ईस अवसर पर स्वागत गान प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया गया। वहीं सभी अतिथियों का पगड़ी बाँध, बैच लगाकर उन्हें सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में लोक कलाकारों और बच्चों ने आदिवासियों की परंपरागत लोक गीत, नृत्य और नुक्कड़ नाटक पर एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । वहीं आदिवासी समाज के लोगों ने मांदर की थाप पर झूमकर विश्व आदिवासी दिवस पर हर्ष जताया।

सर्व आदिवासी समाज के युवा विंग के द्वारा कुसमी ब्लॉक के 10 वि 12 वि के प्रतिभान बच्चों को शील्ड, प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्रीमती उद्धेश्वरी पैकरा ने कहा कि आदिवासियों का इतिहास गौरवशाली रहा है। हमारी प्राचीनसभ्यता, संस्कृति और परंपराएं ही हमारी पहचान हैं। हमें आदिवासी होने पर गर्व करना चाहिए।
वही कार्यक्रम कि समापन ब्लाक अध्यक्ष सुनील नाग ने सबका आभार ब्यक्त कर किया।
कार्यक्रम के बाद सभी सर्व आदिवासी समाज के लोगों ने हाई स्कूल मैदान से अनुविभाग्य कार्यालय तक भव्य शोभा यात्रा निकाले, शोभायात्रा के पश्चात अनुविभाग्य अधिकारी महोदय के माध्यम से राज्यपाल, राष्ट्रपति, अनुसूचित जनजाति मंत्रालय को ज्ञापन सोपा। ईस कार्यक्रम में कुसमी थाना प्रभरी व स्टाप ने अपनी उपस्थिति दी और शांति पूर्ण ढंग से विश्व आदिवासी दिवस मना,
इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे राजेंद्र भगत, दीपक बुनकर, संजीव भगत, अंबिकेश्वर पैकरा, देवधन भगत, संतोष इंदवार, जितेंद्र भगत, दीपक सोनवानी, रामचंद्र निकुंज, लक्ष्मी निकुंज, हीरामणि निकुंज, मार्टिन फादर, जनक नाग, मुनेश्वर राम, जलदेव, पालटु राम, बिरसाय, भोटना राम, मुकेश खेस, इंद्रदेव नाग, अशोक पैकरा, राजेश एवं समस्त पदाधिकारी देवार बेगा उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *