विशव आदिवासी दिवस कोयली बेड़ा पूरे18 पंचायत में मनाया गया
कोयली बेड़ा (मनोज साहू)। विशव आदिवासी दिवस के अवसर पर बाजार स्थल कोयली बेड़ा से तहसील चौक तक रेली एवं सभा का आयोजन किया गया ब्लाक स्तरी विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया इसमें 18 ग्राम पंचायत के 68 गांव की हजारों आदिवासी सम्मिलित हुवे खूब धूम धाम से मनाया गया संस्कृति कार्यक्रम भी मनाया गया बड़े जोर सौर से नाचते गाते रौनक देखने मिला