प्रांतीय वॉच

Attack : छत्तीसगढ़ में 24 घंटे के अंदर हाथी ने तीन लोगों को कुचला, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

Share this
कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक हाथी ने 24 घंटे के भीतर तीन महिलाओं को कुचलकर मार डाला। यह घटनाएं रिहायशी इलाके के पास हुईं, जहां हाथी अचानक पहुंच गया था। हाथी ने गुरुवार सुबह रलिया गांव में एक महिला पर हमला किया, जो सुबह की सैर पर निकली थी। इसके बाद, देर रात खैरभवना गांव में एक ही परिवार की दो महिलाओं को कुचलकर मार डाला।
बता दें कि बीती रात खैरभवना गांव में एक ही परिवार की दो महिला सदस्य तीज कुंवर 60 वर्ष और सुरजा बाई 40 वर्ष पर हमला कर दिया। जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। इससे पहले गुरुवार सुबह हाथी ने रलिया गांव में गायत्री राठौर पर उस समय हमला कर दिया जब वह मॉर्निंग वॉक करने घर से बाहर निकली थी। महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी, जिसे तुरंत कोरबा के अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं हाथी ने खोडरी गांव में 5 मवेशियों को भी कुचलकर मार डाला।
वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार यह हाथी आठ हाथियों के एक झुंड का हिस्सा था, जो करतला वन क्षेत्र में घूम रहा था। करीब तीन दिन पहले यह हाथी झुंड से अलग हो गया था और गुरुवार को कटघोरा वन संभाग में कुसमुंडा कोयला खदान के पास के गांवों में घूमते देखा गया। खदान के पास की भीड़ को देखकर हाथी आक्रामक हो गया और उसने तीन महिलाओं पर हमला कर दिया।
वन विभाग ने हाथी के हमले में मारे गए लोगों के परिजनों को 25,000 रुपये की तत्काल राहत राशि दी है। इसके अलावा आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद 5 लाख 75 हजार रुपये का मुआवजा भी दिया जाएगा। वन विभाग हाथी को सुरक्षित जंगल में वापस भेजने की कोशिश कर रहा है, जबकि ग्रामीणों को हाथी से दूर रहने की सलाह दी गई है। इस घटना ने क्षेत्र में डर का माहौल बना दिया है और लोग अपने घरों में सुरक्षित रहने की कोशिश कर रहे हैं।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *