विश्व आदिवासी पर मैनपुर में निकली भव्य रैली विधायक जनक ध्रुव सहित आदिवासी समाज के लोग हुए शामिल
आदिवासी समाज के कार्यक्रम में सर्व समाज के लोग पहुंचे आदिवासी रीति रिवाज और संस्कृति परम्परा के बारे में समाज प्रमुखों द्वारा उदबोधन
पुलस्त शर्मा मैनपुर – विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में सर्व आदिवासी समाज द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, दोपहर 12 बजे मैनपुर नगर में विशाल रैली निकाली गई,रैली में आदिवासी समाज के लोग अपने संस्कृति अनुसार पाम्परिक वेशभुषा में शामिल हुए इस दौरान रंगारंग आदिवासी नृत्य के साथ नगर सहित क्षेत्र के आदिवासी समाज के हजारों लोग रैली में शामिल होकर एक तीर एक कमार सारे आदिवासी एक समान जैसे गनगभेदी नारे लगाये रैली जनपद पंचायत मार्ग होते हुए विश्राम गृह पहुंची
जहां बिन्द्रानवागढ़ विधायक जनक ध्रुव भी रैली में शामिल हुए यह रैली बस स्टैण्ड नेशनल हाईवे, ग्राम पंचायत मस्जिद गली, गांधी चौक होते हुए सामुदायिक भवन पहुची जहां आदिवासी महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बिन्द्रानवागढ़ विधायक जनक ध्रुव एंव समाज के प्रमुखों ने विधिवित पुजा अर्चना कर किया। इस दौरान विभिन्न आदिवासी आश्रम छात्रावासों के छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम देर शाम तक प्रस्तुत किया जा रहा है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बिन्द्रानवागढ़ विधायक जनक ध्रुव ने कहा कि आदिवासी समाज का काफी गौरवशाली इतिहास रहा है आज इस कार्यक्रम में पुरे क्षेत्र से हजारों की संख्या में समाज के लोग शामिल हुए है, पुरे विश्व में आज आदिवासी दिवस धुमधाम के साथ मनाया जा रहा है, श्री ध्रुव ने कहा जल जंगल जमीन का असली मालिक यहां के मूलनिवासी आदिवासी है आदिवासी समाज प्रदेश और देश का गौरव है,
कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से सर्व आदिवासी समाज तहसील अध्यक्ष ईश्वर नागेश, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, ,खेंदू नेगी, हेमसिंह नेगी, प्रियंका कपील, टीकम कपील, सियाराम ठाकुर, जन्मजय नेताम, गुमान सिंह ठाकुर, नाथुराम धुर्वा, चैनसिंह नेताम, देवन नेताम, नोकेलाल ध्रुव,रामसिंह नेताम, पिलेश्वर सोरी, डी.एस. नागवंशी, विश्राम नागेश, दिनेश शाडिल्य, राजकुमार धुर्वा, शिवशंकर हुर्रा, प्रेम ध्रुव, भावेश ध्रुव, कुशल ध्रुव, अघन सोरी, नरेश नाग, उधोराम ध्रुव, सरपंच जिलेन्द्र नेगी, खेलन दीवान, सहदवे साण्डे, रामसिंह नागेश, गयचन्द्र कोमर्रा, मुकेश कपील, सोहन नागेश, नेयाल नेताम, नयन सिंह नेताम, फणीन्द्र ठाकुर, धनसाय नागेश, दुलेन्द्र नेगी, राकेश ठाकुर,रोहन मरकाम, देवीसिंह कमलेश, शिशुपाल नायक, पवन ठाकुर, लोकेश नागेश, नीरा कपील, कलेन्द्री मरकाम, खोलूराम कोमर्रा, पवन दीवान, कोमल सिंह ठाकुर, थानुराम पटेल, मोहित द्विवेदी, रूपेश साहू, जय ठाकुर, बरिहा सर, मुकेश कपील, अशोक दुबे, योगेश शर्मा, दुलार सिन्हा, मनोज मिश्रा, डाकेश्वर नेगी, संतोष पटेल, गेंदु यादव, गोविद पटेल, संतोष ध्रुव, गोपी नेताम, दामोदर नेगी सहित हजारों की संख्या में क्षेत्रभर से लोग शामिल हुए कार्यक्रम का संचालन कुशल ध्रुव ने किया एंव आभार प्रदर्शन जन्मजय नेताम ने किया ।