मैनपुर

विश्व आदिवासी दिवस पर राजापड़ाव क्षेत्र के भूतबेड़ा में हुआ भव्य आयोजन

Share this

विश्व आदिवासी दिवस पर राजापड़ाव क्षेत्र के भूतबेड़ा में हुआ भव्य आयोजन

पुलस्त शर्मा मैनपुर – विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर जिले सहित क्षेत्रभर के अनेक स्थानों पर विविध आयोजन किए गए तथा विश्व आदिवासी दिवस को आदिवासी समाज के द्वारा भव्य रूप से मनाया गया। विश्व आदिवासी दिवस के तारतम्य में राजापड़ाव क्षेत्र सर्व आदिवासी समाज के तत्वावधान में विश्व आदिवासी दिवस का भव्य आयोजन किया गया इसमें जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम, जनपद सभापति घनश्याम मरकाम, भूतबेड़ा सरपंच अजय नेताम, कूचेँगा सरपंच कृष्णा बाई मरकाम,कोकड़ी सरपंच सखाराम मरकाम, सरपंच गरहाडीह कलाबाई नेताम,सरपंच गोना सुनील मरकाम,सरपंच कृष्णा नेताम, सरपंच शोभा रमुला मरकाम सहित समाज के जनप्रतिनिधि व पदाधिकारीगण इस गरिमामय कार्यक्रम का हिस्सा बने।

कार्यक्रम के पूर्व समाज के युवाओं द्वारा राजापड़ाव कचना धुर्वा से पूरे राजापड़ाव क्षेत्र की आठों पंचायत में सैंकड़ो की संख्या में भव्य बाइक रैली निकाली गई जो राजापड़ाव अड़गड़ी से प्रारंभ होकर क्षेत्र का भ्रमण करते हुए कार्यक्रम स्थल भूतबेड़ा में संपन्न हुई। ततपश्चात समाज की महिलाओं द्वारा ग्राम में कलश यात्रा का भ्रमण कराया गया। अतिथियों के द्वारा समाज के महापुरुषों की पूजा अर्चना उपरांत वे मंचासीन हुए तथा समाज की बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। इस दौरान उपस्थित आदिवासी समाज के लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने कहा कि मानव सभ्यता के विकास में आदिवासी समाज का वृहद योगदान रहा है। आदिवासी और प्रकृति एक दूसरे के पूरक रहे हैं,यदि गहराई में जाएं तो जानेंगे कि आदिवासी समाज के रीती रिवाज़,पर्व त्यौहार सहित सामाजिक मान्यताएं प्रकृति के साथ जुडी हुई हैंउन्होंने युवाओं को आह्वान करते हुए कहा कि युवा साथी आगे आकर समाज के विचारों को तथा हमारे महापुरुषों के योगदान को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य करें। जनपद सभापति घनश्याम मरकाम ने कहा कि विश्व आदिवासी दिवस मनाने का उद्देश्य देश प्रदेश के विकास में आदिवासी समाज के योगदान को समझने और आकलन करने और सामाजिक स्थिति में सुधारात्मक कार्य करने से है। हम सभी को एकजुटता के साथ मिलजुल कर समाज के उत्थान एवं विकास के बारे में सोचने कि आवश्यकता है। कार्यक्रम को रुपसिंह मरकाम,रोहित मरकाम,गौतम मंडावी, रविंद्र मरकाम सहित अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन हेमराज ध्रुव, रामेश्वर ध्रुव ने किया। इस दौरान कार्यक्रम में प्रमुख रूप से दीनाचंद मरकाम, फूलचंद मरकाम, पूरन मेश्राम, हेमप्रकाश मरकाम, पवन ठाकुर, मोतीराम नेताम, खामसिंह मरकाम, प्रताप नेताम, दुर्जन सिंह, पुनाराम नेताम, सम्मत राम, साधु मंडावी, विभूधर दास, अजय मरकाम,रोहन नेताम, रमेश नेताम,नंदलाल नागेश,कुलदीप मरकाम, जय हिंद नेताम, दुर्गेश नेताम, हेमंत परदे, पुरषोत्तम परदे, सागर मरकाम, बंशीलाल मरकाम, बुधलाल मरकाम, तिलक मरकाम ,बीरबल नेताम, शोमाराम मंडावी, पुनऊ राम मरकाम, महेंद्र मंडावी सहित आदिवासी समाज के हजारों लोग उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *