हाई स्कूल देहारगुड़ा में पालक व शिक्षक मेगा बैठक का हुआ आयोजन
पालक शिक्षक समन्वय से मिलेंगे सकारात्मक परिणाम- शिक्षाविद् एल आर बरिहा
पुलस्त शर्मा मैनपुर – संकुल केन्द्र गिरहोला अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल देहारगुड़ा में आज मंगलवार को मेगा पालक शिक्षक सम्मेलन आयोजित किया गया । सम्मेलन की मुख्य अतिथि जिला पंचायत सभापति श्रीमती लोकेश्वरी नेताम ने संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को नशे की लत एवं मोबाइल के दुरूपयोग से रोकने के लिए शिक्षकों के साथ साथ पालकों को भी जागरूक रहने तथा नयी पीढ़ी के भीतर प्रकृति प्रेम की भावना जागृत करने की अपील की। शिक्षाविद के रूप में उपस्थित पूर्व विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एल. आर बरिहा ने शिक्षक एवं पालकों के मध्य समन्वय से शिक्षा में सकारात्मक बदलाव पर प्रकाश डाला। भाजयुमो जिला मंत्री तुलसी राम राठौर ने कहा की शिक्षा व्यवस्था में सुधार छत्तीसगढ़ सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है तथा पालक शिक्षक सम्मेलन के माध्यम से शिक्षा में कसावट लाने हेतु मंथन किया जा रहा है। हाई स्कूल देहारगुड़ा शाला प्रबंधन समिति के नव नियुक्त अध्यक्ष बाबूलाल साहू ने नैतिक शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला । इस अवसर पर नोडल जिला क्रेडा अधिकारी तुलसी राम ध्रुव, जनपद पंचायत सदस्य कैंनी बाई ओंटी, सरपंच ग्राम पंचायत देहारगुड़ा डिगेश्वरी सांडे, पूर्व सरपंच देवन नेताम, पवन दीवान, लोकेश सांडे सहित सभी पालकों एवं शिक्षकों ने अपने सुझाव व विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर प्रतिभावान बच्चों एवं स्वयंसेवी शिक्षकों को सम्मानित किया गया तथा हाई स्कूल देहारगुड़ा की बालिकाओं को अतिथियों के कर कमलों से सायकल वितरण किया गया कार्यक्रम का सफल संचालन प्रधानपाठक चित्रसेन पटेल द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन प्राचार्य गोविन्द पटेल द्वारा किया गया।