राजापडा़व क्षेत्र के शोभा में हुआ मेगा पालक शिक्षक बैठक
पुलस्त शर्मा मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर के दूरस्थ वनांचल ग्राम शोभा मे स्थित हायर सेकेण्डरी स्कूल में संकुल शोभा एवं संकुल गोना के संयुक्त तत्वाधान में मेगा पालक शिक्षक बैठक आज मंगलवार को आयोजित किया गया। इस बैठक मे मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम, सभापति घनश्याम मरकाम, मनोज मिश्रा, नोडल अधिकारी अतुल तिवारी, सरपंच शोभा श्रीमति रमुला बाई मरकाम, विधायक प्रतिनिधि भुनेश्वर नेगी, अध्यक्षता प्राचार्य खम्हन साहू 25 स्कूलों के शाला प्रबंधन समिति, पालक, शिक्षक प्रमुख रूप से उपस्थित थे। इस बैठक में नई शिक्षा नीति पर संकुल समन्वयक गोना रसीद खान संकुल समन्वयक शोभा संतोष धुव्र ने प्रकाश डाला फिर मेंटर संतोष कुमार तारक, पेशवर यादव, आलोक शर्मा ने सभी 12 बिंदुओं मेरा कोना, छात्र दिनचर्या, बच्चो ने आज क्या सीखा, बच्चा बोलेगा बेझिझक, बच्चो की अकादमिक प्रगति एवं परीक्षा पर चर्चा, पुस्तक की उपलब्धता सुनिश्चित करना, बस्ता रहित शनिवार, विधार्थी की आयु/कक्षा अनुरूप स्वास्थ्य परीक्षण एव़ पोषण,आय जाति निवास प्रमाण पत्र, न्योता भोजन, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं छात्रवृत्ति एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी, डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से शिक्षा हेतु पालकों और छात्रों को अवगत कराने पर विस्तार से जानकारी दिया गया। इस दौरान पालक शिक्षक मेगा बैठक को जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान स्थिति में राजापड़ाव क्षेत्र में शिक्षा के स्तर पर काफी सुधार आया है। पालक जितना जागरूक होंगे बच्चे उतना ही सफल होंगे पालक अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेजें और स्कूल से घर जाने पर स्कूल में क्या पढ़ाया गया इस पर बच्चों से चर्चा अवश्य करें ताकि बच्चो मे शिक्षा के स्तर का आकलन हो सके।
इस बैठक में पिछले सत्र स्कूल में उच्च अंक प्राप्त करने वाले बच्चो के माता पिता को सम्मानित किया। छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा आयोजित पालक शिक्षक बैठक को सराहनीय बताते हुए पालको में भी बैठक को संबोधित किया।इस बैठक में पूरे 25 गांवों के शाला प्रबंधन समिति, सदस्य पालक शिक्षक उपस्थित रहे। बैठक के समापन में आभार प्रदर्शन समन्वयक द्वय रसीद खान एवं संतोष धुव्र ने किया।