संकुल केन्द्र जिड़ार में प्रथम पालक शिक्षक मेगा बैठक आयोजित
पुलस्त शर्मा मैनपुर – विकासखण्ड मुख्यालय मैनपुर से पांच किलोमीटर की दूरी पर स्थित शासकीय हाईस्कूल जिड़ार में शासन के निर्देशानुसार मंगलवार को प्रथम पालक शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य शिक्षक एवं पालकों के मध्य समन्वय स्थापित करना, पालकों को उनके बच्चों के पढ़ाई में मदद हेतु समाधान कारक उपाय सुझाना तथा शासन द्वारा बच्चों के लिए संचालित विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं एवं शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन हेतु राज्य में संचालित कार्यक्रमों से पालकों को अवगत कराना है.
उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तथा मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के मैनपुर मण्डल के अध्यक्ष दुलार सिन्हा ने कहा कि प्रदेश की विष्णुदेव साय की सरकार के द्वारा अभिनव पहल पर आयोजित पालक शिक्षक मेगा बैठक से शिक्षकों एवं पालकों के मध्य बेहतर समन्वय स्थापित होगा तथा बैठक के दौरान पालकों द्वारा उनके बच्चों के संबंध में साझा की गई कठिनाईयों को दूर करने हेतु विद्यालय स्तर पर चरणबद्ध योजना तैयार कर समस्याओं के निराकरण शिक्षक और पालक आपसी समन्वय से कर सकेंगें. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शासकीय हाईस्कूल जिड़ार के शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष रामस्वरूप साहू ने कहा कि पालकों को अपने बच्चों के पढ़ाई के लिए उचित वातावरण तैयार करने हेतु घर पर ही एक निश्चित स्थान तय करना चाहिए जिससे बच्चों को पढ़ाई के प्रति रूचि विकसित की जा सके. कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि तथा शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के सदस्य टीकम सिंह कपिल ने कहा कि बच्चों की सर्वांगीण विकास हेतु अकादमिक प्रगति एवं परीक्षा के परिणामों पर पालकों को समय समय पर प्रगति के संबंध में चर्चा करते रहना चाहिए ताकि बच्चों के मन से परीक्षा का तनाव दूर हो सके और उन्हे बेहतर तैयारी कर अच्छे अंक लाने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके.संकुल प्राचार्य डोमार सिंह ध्रुव के द्वारा स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया जाकर पालक शिक्षक मेगा बैठक के उद्देश्य तथा प्रयोजन पर विस्तार से चर्चा किया गया तथा उपस्थित पालकों से पुस्तक महादान अभियान के तहत अपने पास रखे अथवा पढ़ने लायक विभिन्न प्रकार के पुस्तकों को दान करने की अपील किया गया. प्रभारी प्राचार्य के द्वारा ईको क्लब तथा किचन गार्डन विषय पर भी विस्तार से पालकों को जानकारी दिया गया. उक्त बैठक में 95 पालक 15 शिक्षक-शिक्षिका तथा 05 शिक्षाविद जनप्रतिनिधि सहित कुल 128 व्यक्ति उपस्थित थे. कार्यक्रम में उपस्थित पालकों को शिक्षा विभाग अंतर्गत शासन प्रशासन की कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में बारी बारी से शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा जानकारी दिया गया जिसमें व्याख्याता मोहम्मद आसिफ खान के द्वारा गौरव गरियाबंद, शिक्षिका रेखा मरकाम द्वारा निःशुल्क गणवेश तथा निःशुल्क पाठ्यपुस्तक, व्याख्याता ओमकुमारी पटेल द्वारा निःशुल्क सरस्वती साइकिल योजना, संकुल समन्वयक चन्द्रकिशोर द्वारा एफएलएन, शिक्षक भागवत साहू द्वारा छात्रवृत्ति एवं निःशुल्क शाला प्रवेश, प्रधानपाठक देवलाल बरिहा के द्वारा नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा, प्रयास प्रवेश परीक्षा, शिक्षक नियाजी राम पटेल द्वारा नेवता भोज तथा व्यावसायिक शिक्षा तथा शिक्षक मनेश्वर एक्का के द्वारा बालवाड़ी कार्यक्रम सम्मिलित है. बैठक में पालकों के भी सुझाव तथा अभिमत लिया गया तथा विभिन्न समस्याओं के समाधान पर भी चर्चा परिचर्चा किया गया. कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ व्याख्याता मोहम्मद आसिफ खान के द्वारा किया गया।