खण्डवा : खण्डवा के खालवा विकास खंड खालवा के दूरस्थ वन ग्राम गुलाई माल निवासी महिला पुरुष ने खेत मे फ़ासी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। खालवा पुलिस के अनुसार ग्राम गुलाई माल निवासी दिनेश व छमा पति रमेश जाति वारेला आपस में चचेरे देवर भाभी थे। दोनों तीन अगस्त से घर से लापता थे।मंगलवार को गुलाई से दो किलोमीटर दूर ग्राम बूटी मे अपने ही खेत मे सागौन के पेड़ पर एक ही साड़ी के फंदे पर लटके पाए गए।
ग्रामीणों ने बताया की दिनेश की दो माह पूर्व ही शादी हुई थी। वही महिला के तीन बच्चें थे, जिसमे से एक लड़की की शादी भी हो चुकी थी। मंगलवार सुबह बागरिया पुत्र रुमा अपने खेत गया, जहाँ दोनों को पेड़ पर लटका देखकर ग्राम सरपंच सहित परिजनों व खालवा पुलिस को सुचना दी। घटना की सुचना मिलते ही खालवा थाना प्रभारी राजकुमार राठौर, हरसूद एसडीओपी लोकेन्द्र सिंह मौके पर पहुँचे जहाँ शवों को पेड़ से नीचे उतारा गया। शवो का शव परीक्षण कर शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। खालवा पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मामले की जाँच की जा रही हैं।