बिलासपुर वॉच

भारत माता स्कूल में पदस्थ लिपिक ग्लोरिया खोलखो पर 420 का मामला दर्ज

Share this

भारत माता स्कूल में पदस्थ लिपिक ग्लोरिया खोलखो पर 420 का मामला दर्ज

कमलेश लवहात्रै ब्यूरो चीफ

बिलासपुर।भारत माता हिंदी मध्यम उच्चतर माध्यमिक शाला में पदस्थ लिपिक ने अपने कार्यरत शिक्षकों के साथ करीब 15 लख रुपए की धोखाधड़ी की ।पीड़ित शिक्षकों ने लिखित में थाने में शिकायत दर्ज कराई है शिकायत के बाद लिपिक ग्लोरिया खालको के ऊपर 420 का अपराध दर्ज कर लिया गया है शिक्षक के लिखित शिकायत पत्र में लेख है कि:- मैं इंदिरा कालोनी तारबहार में रहता हूँ भारत माता हिन्दी माध्यम उच्चतर माध्यिमक शाला बिलासपुर में शिक्षक के पद पर पदस्थ हूँ भारत माता उच्चतर माध्यिमक शाला अर्द्धशासकीय है उक्त स्कूल में मेरे अलावा अभिजीत दास, गौरव मिश्रा, मुकेश कश्यप, शिक्षक एवं श्रीमति स्मिता श्रीवास्तव शिक्षिका के पद पर पदस्थ है तथा माइकल अंतोनी भृत्य के पद पर पदस्थ है उक्त स्कूल में श्रीमति ग्लोरिया खलखो मुख्य लिपिक के पद पर कार्यरत है श्रीमति ग्लोरिया खलखों के द्वारा मार्च 2022 में हम लोगों को स्कूल में शासकीय अनुदान के तहत कुछ स्वीकृत पद रिक्त है तथा मेरा संस्था प्रमुख और शासन की उच्च अधिकारियों से अच्छी जान पहचान है, जिससे सेटिंग कर उक्त रिक्त पद में आप लोगों को शासकीय शिक्षक/शिक्षिका, भृत्य के पद पर करा दुंगी कहकर हम लोगों से 250000/रू (दो लाख पचास हजार रूपया) प्रत्येक से जुमला 1500000/रू (पंद्रह लाख रूपया) श्रीमति ग्लोरिया खलखो एवं उसके पति पौलुस खलखो के द्वारा लेकर धोखाधडी किया गया है जिसकी लिखित रिपोर्ट करते है कार्यवाही किया जाए लिखित रिपोर्ट नकल जैल है प्रति, श्रीमान् थाना प्रभारी, थाना तारबाहर, जिला – बिलासपुर (छ.ग.) विषय :- भारत माता हि./मा. उ. मा. शाला, बिलासपुर के लिपिक ग्लोरिया खलखो व पौलुस खलखो के द्वारा शासकीय नियुक्ति के लिये हुये छल एवं धोकाधड़ी की शिकायत एवं उचित कार्यवाही बाबत्। महोदय, हम भारत माता हि./मा. उ. मा. विद्यालय, बिलासपुर के कर्मचारी (1) अभिजीत दास पिता श्री दिलीप दास उम्र 40 वर्ष, (2) थामसन अन्तोनी पिता स्व. जेम्स अन्तोनी उम्र 40 (3) गौरव मिश्रा पिता स्व. अरूण कुमार मिश्रा उम्र 40 वर्ष (4) मुकेश कुमार कश्यप पिता श्री विजय कुमार कश्यप उम्र 39 (5) श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव पिता श्री एल. पी. वर्मा शिक्षक के पद एवं (6) माइकल अन्तोनी पिता स्व. लुईस अन्तोनी उम्र 38 भृत्य के पद पर भारत माता हि./मा. उ. मा. शाला, बिलासपुर जिला बिलासपुर (छ.ग.) के कर्मचारी है। जो कि निम्नलिखित शिकायत करते हैं। (1) यह कि उक्त स्कूल में श्रीमती ग्लोरिया खलखो मुख्य लिपिक के रूप कार्यरत् है जिसके द्वारा हमें बताया गया कि मार्च 2022 में शत-प्रतिशत् शासकीय अनुदान में कुछ स्वीकृत पद स्कूल में रिक्त है। जो कि भरा जाना है, और स्वीकृति का कार्य शासन से लेने का काम मेरे द्वारा किया जाना है, और मेरा संस्था प्रमुख और शासन के उच्च अधिकारियों से अच्छी जान पहचान होने के कारण सेटिंग है, और मैं जिसका चाहूँगी उसी-उसी का शासकीय अनुदान प्राप्त के पद में नियमित अनुदान शिक्षक के रूप में नियुक्ति होगी। नियुक्ति संबंधी सभी विषय पर चर्चा स्कूल के सहायक शिक्षक श्री नरोत्तम यादव की उपस्थिति में हुई और (राशि) रूपये के लेन-देन में वे उपस्थित रहे। (2) श्रीमती ग्लोरिया खलखो द्वारा यह भी कहा गया कि इस कार्य के लिये मेरे पति पौलुस खलखो का भी सहयोग लेना पड़ेगा और इसमें कफी खर्चा आयेगा हमसे कहा गया कि तुम लोग इतने सालों से प्रबंधक वर्ग में नौकरी कर रहे हो तुम लोगों को अपना भविष्य बनाना है तो प्रत्येक को 350000/- तीन लाख पचास हजार देना होगा। इस विषय में विचार कर लो अभी समय है। उसके द्वारा हमें लगातार डराया गया कि मात्र 350000/- कारण तुम लोग अच्छी नौकरी से हाथ धो बैठोगे। (3) यह है कि श्रीमती ग्लोरिया खलखो के द्वारा कहा गया कि मई 2022 में हमें रायपुर जाना है, और वहा विभागीय अधिकारियों को पद स्वीकृति के एवज में पैसा देना पडेगा तुम लोग पैसे का इंतजाम कर हमें दे दो। साथ ही मुझे संस्था के डायरेक्टर फादर फेलिक्स फर्नाडिस शाला के सचिव फादर फ्रांसिस टी. एवं प्राचार्य फादर सुकलाल पंकज को भी हिस्सा (पैसा) देना पड़ेगा। (4) यह है कि मैं अभिजीत दास, श्रीमती ग्लोरिया खलखो व उसके पति पौलुस खलखो के बातों मे आकर, क्योंकि मेरे पास रोजगार का कोई अन्य माध्यम नहीं है। मैं उसके मग पर दिनांक 12/05/2022 को समय रात्रि 9:45 को 25000/- (पच्चीस हजार) रूपये गूगल पे (पंजाब नैशनल बैंक) द्वारा एवं दिनांक 13/05/2022 को 10000/- (दस हजार) रूपये गूगल पे (पंजाब नैशनल बैंक) तथा दिनांक 15/05/2022 को 15000/- (पन्द्रह हजार) रूपये में अपने पत्नि के एस. बी. आई. खाता से ऑन लाईन भुगतान श्रीमती ग्लोरिया खलखो को ट्रसफर किया एवं 200000/- (दो लाख) रूपये, दिनांक 25/02/2023 को श्रीमती ग्लोरिया खलखो व उनके पति पौलुस खलखो के उपस्थिति में गौरव मिश्रा तथा थामसन अन्तोनी के समक्ष श्रीमती ग्लोरिया खलखो व उसके पति पौलुस खलखो के हाथो पर उनके घर पर दिया गया। कुल 250000/- (दो लाख पचास हजार रूपये) (5) यह है कि मैं थामसन अन्तोनी, श्रीमती ग्लोरिया खलखो के षड़यंत्र पूर्वक बातों मे आकर मेरे पास रोजगार का कोई अन्य माध्यम नहीं है। मैं उसके मग पर दिनांक 12/05/2022 को रात्रि के समय लगभग 9:30 बजे मेरे भाई के दुकान अन्तोनी ऑटो पार्टस तारबाहर चौक, बिलासपुर में श्रीमती ग्लोरिया खलखो एवं पौलुस खलखो आये और मुझसे कहने लगे कि अर्जेन्ट है पैसा ऊपर भेजना है तुम तुरंत दो तो तब वहाँ मौजूद श्री अनिल थामस व टी. चन्द्र मोहन के समक्ष 200000/- दो लाख रूपये नगद अपने भाई अनिल थामस से ले कर दिया। तब श्रीमती ग्लोरिया खलखो एवं उसके पति के द्वारा यह कहा गया कि इतने में नहीं होगा कम से कम अभी 50000/- पचास हजार और दो तब मैंने अपने पत्नी श्रीमती रूपा अन्तोनी से कहा कि ग्लोरिया खलखो मैडम के एकाउन्ट में तुरंत ट्रांसफर कर दो मेरे पत्नि के द्वारा श्रीमती ग्लोरिया खलखो के एकाउन्ट में ऑन लाईन (साऊथ इंडियन बैक, बिलासपुर शाखा) से दिनांक 12.05.2022 को ट्रांसफर किया गया उस समय रात्रि के 10 बजे रहे थे। कुछ दिनों बाद ग्लोरिया खलखो द्वारा कहा गया कि इस काम के लिये पूरा 350000/- तीन लाख पचास हजार रूपये नगद में चाहिये बैंक खाते में कोई पैसा नहीं लूगी। तुमने जो अपने पत्नी के एकाउन्ट से 50000/- पचास हजार रूपये मेरे एकाउन्ट में दिलाया है। उसे मै वापस एकाउन्ट में वापस कर दूगी। तुम मुझे पहले नगद ला कर दे देना क्याकि इस काम के लिये संस्था के डायरेक्टर फादर फेलिक्स फर्नाडिस शाला के सचिव फादर फ्रांसिस टी. व शाला के प्राचार्य सुकलाल पंकज को भी हिस्सा (पैसा) देना पड़ेगा। उसके द्वारा कहा गया कि जो 12/05/2022 को ऑन लाईन ट्रजिक्शन के द्वारा मुझे दिया उसे मैं तुम्हारे एकाउन्ट यूनियन बैंक में वापस कर दूंगी और वह मेरे एकाउन्ट में 06.07.2022 को 50000/- ट्रांसफर कर दी। जिसे मैं दिनांक 16.07.2022 को पुनः ग्लोरिया खलखो ने पैसे के लिये दबाव डाला तो मैंने उसके यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बिलासपुर शाखा के एकाउन्ट में ऑन लाईन ट्रांसफर किया गया। (6) यह है कि में माइकल अन्तोनी श्रीमती ग्लोरिया खलखो के बातों मे आकर क्योकि मेरे पास रोजगार का कोई अन्य माध्यम नहीं है। मैं उसके मग पर दिनांक 07/11/2022 को 35000/- (पैतीस हजार) रूपये लिपिक श्रीमती ग्लोरिया खलखो को कार्यालय (भारत माता हि./मा. उ. मा विद्यालय, बिलासपुर) में गौरव मिश्रा, मुकेश कश्यप एवं नरोत्तम यादव के समक्ष दिया गया। तथा दिनांक 05/01/2023 को 15000/- (पन्द्रह हजार) रूपये ऑन लाईन ट्रान्सफर (यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बिलासपुर शाखा) के माध्यम से लिपिक के पति पौलुस खलखो के एस. बी. आई. खाता में ट्रन्सफर किया जिसका आई. डी. नम्बर 30********** है। दिनांक 07/012/2022 को 200000/- (दो लाख) रूपये अपनी सास से उधारी लेकर श्रीमती ग्लोरिया खलखो व उनके पति पौलुस खलखो की उपस्थिति में गौरव मिश्रा तथा मुकेश कश्यप के समक्ष श्रीमती ग्लोरिया खलखो के हाथो में उनके घर पर नगद दिया गया। कुल 250000/- (दो लाख पचास हजार रूपये)। (7) यह है कि मैं गौरव मिश्रा श्रीमती ग्लोरिया खलखो के बातों मे आकर, क्योकि मेरे पास रोजगार का कोई अन्य माध्यम नहीं है। मैं 16.05.2022 से 23.05.2022 तक निजि कार्य से बाहर था। लिपिक के रूपये माँगने पर श्री मुकेश कुमार कश्यप के द्वारा दिनांक 18/05/2022 को शाम लिपिक के घर में नरोत्तम यादव एवं श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव के द्वारा लिपिक ग्लोरिया खलखो को पाँच-पाँच सौ का नोट 500X80 40000/- (चालीस हजार) दिया गया व दिनांक 15.11.2022 को नरोत्तम यादव एवं थामसन अन्तोनी के समक्ष 10000/- दस हजार नगद दिया। दिनांक 07/12/2022 को 200000/- (दो लाख) रूपये अपने पिता से लेकर मुकेश कश्यप, अभिजीत दास एवं स्मिता श्रीवास्तव के समक्ष लिपिक ग्लोरिया खलखो व उसके पति पौलुस खलखो के हाथो में उनके घर पर नगद दिया गया। कुल 250000/- (दो लाख पचास हजार रूपये)। (8) यह है कि मैं मुकेश कुमार कश्यप, श्रीमती ग्लोरिया खलखो के बातों मे आकर, क्योकि मेरे पास रोजगार का कोई अन्य माध्यम नहीं है। मैं उसके मग पर दिनांक 18/05/2022 को शाम लिपिक के घर में श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव, नरोत्तम यादव के समक्ष लिपिक श्रीमती ग्लोरिया व उनके पति पौलुस खलखो की उपस्थिति में 30000/- (तीस हजार) नगद उनके हाथो में दिया गया। यह है कि दिनांक 18/11/2022 दिन शुक्रवार समय दोपहर 2 बजे लिपिक श्रीमती ग्लोरिया खलखो को विद्यालय कार्यालय (भारत माता हि. / मा. उ. मा. विद्यालय, बिलासपुर) में गौरव मिश्रा की उपस्थिति में पाँच-पाँच सौ का नोट 500X40 20000/- (बीस हजार) रूपये नगद दिया गया। दिनांक 07/12/2022 को 200000/- (दो लाख) रूपये जिसमें 150000/- अपने पिता तथा 50000/- गौरव मिश्रा से उधारी लेकर अभिजीत दास, गौरव मिश्रा एवं स्मिता श्रीवास्तव के समक्ष लिपिक ग्लोरिया खलखो व उनके पति पौलुस खलखो के उपस्थिति में उनके घर पर नगद दिया गया। कुल 250000/- (दो लाख पचास हजार रूपये)। (9) यह है कि मैं श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव, श्रीमती ग्लोरिया खलखो के बातों मे आकर, क्योकि मेरे पास रोजगार का कोई अन्य माध्यम नहीं है। मैं उसके मग पर दिनांक 18/05/2022 को शाम लिपिक के घर में श्री मुकेश कश्यप, नरोत्तम यादव के समक्ष लिपिक श्रीमत ग्लोरिया खलखो को पाँच-पाँच सौ का नोट 500X100 50000/- (पचास हजार) नगद दिया गया। दिनांक 07/12/2022 को 200000/- (दो लाख) रूपये मुकेश कश्यप, गौरव मिश्रा एवं थामसन अन्तोनी के समक्ष लिपिक ग्लोरिया खलखो व उनके पति पौलुस खलखो के उपस्थिति में उनके घर पर नगद दिया गया। कुल 250000/- (दो लाख पचास हजार रूपये)। (10) कुछ दिनों बाद ग्लोरिया खलखो द्वारा कहा गया कि इस काम के लिये पूरा 200000/- दो लाख रूपये नगद में चाहिये बैंक खाते में कोई पैसा नहीं लूगी। तुम लोग मुझे पहले नगद ला कर रूपये दे देना क्योंकि इस काम के लिये शासन के अधिकारी एवं संस्था के डायरेक्टर फादर फेलिक्स फर्नाडिस शाला के सचिव फादर फ्रांसिस टी. व शाला के प्राचार्य सुकलाल पंकज को भी हिस्सा (पैसा) देना पड़ेगा इस लिये हम लोगो ने नगद भुगतान किया। (11) यह है कि हमारे जानकारी के अनुसार श्रीमती ग्लोरिया खलखो जो कि संस्था में महत्वपूर्ण पद पर मुख्य लिपिक के पद पर कार्यरत् है। और उसके द्वारा पद स्वीकृति के काम शासन व संस्था के बीच किसी भी प्रकार के कड़ी के रूप में कार्य नहीं की और हमारे परिस्थति का नजायज फायदा उठाकर उनके द्वारा हमारे साथ छलकर धोखाधड़ी की जबकि आज दिनांक तक कथित रिक्त पद की स्वीकृति शासन से प्राप्त नहीं हुआ है। (12) यह है कि हमारे द्वारा श्रीमती ग्लोरिया खलखो से अपने पैसे के वापसी मग किया जाने पर उसके द्वारा वापसी नहीं करूँगी चाहे जो भी हो कर लो कहा जा रहा है और यह भी धमकी उसके द्वारा दी जाती है की रायपुर डायोसिस के डायरेक्टर से लेकर सचिव, प्राचार्य एवं शिक्षा विभाग के बड़े अधिकारी मेरी मुठ्ठी में है, मुझसे पैसो की मग करोगे तो मैं महिला चरित्र हनन के साथ-साथ एस. सी./एस. टी. महिला को प्रताड़ित करने का आरोप लगाकर तुम लोगो को जेल भेजवा दूँगी और स्कूल से हमेशा के लिये निकलवा दूँगी चूकि हम भारत माता स्कूल के कर्मचारी हैं जो कि रजिस्टर्ड संस्था (शासकीय अनुदान प्राप्त) है, इसलिये पुलिस में सीधे रिपोर्ट न कर संस्था के डायरेक्टर रायपुर डायोसिस को दिनांक 23.04.2024 को पत्र लिखकर कार्यवाही करने लिखा

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *