बिलासपुर वॉच

बिलासपुर स्टेशन में अनाधिकृत 21 वैंडर्स पकड़े गए

Share this

बिलासपुर स्टेशन में अनाधिकृत 21 वैंडर्स पकड़े गए

– सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे जोन के नेटवर्क पर इक्कीस अनाधिकृत वेंडर पकड़े गए‌ हैं। इसमें सभी के द्वारा निर्धारित रुपये से ज्यादा का मूल्य तय किया गया‌ था। रेलवे प्रशासन का दावा है, कि विशेष वेंडरों को भोजन और दुकानों में गुणवत्ता युक्त भोजन की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। रेलवे प्रशासन का कहना है कि रेलवे और ट्रेनों में यात्रियों को दिए गए लाइसेंस की गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए लगातार सुधार के प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं प्रशासन रेलवे को अनाधिकृत वेंडिंग की शिकायत भी समय-समय पर देता रहता है, जिस पर कार्रवाई की जा रही है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुराग कुमार सिंह के निर्देश पर वाणिज्य विभाग में प्रमुख व्यवसायियों द्वारा अनाधिकृत वेंडरों के खिलाफ जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में गत दिवस को सहायक वाणिज्य प्रबंधक (कोचिंग) के उत्कृष्ट सहायक एवं सहायक वाणिज्य प्रबंधक (गुड्स) रवीन्द्र शर्मा के नेतृत्व में स्टेशन पर औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें 21 अनाधिकृत वेंडर पकड़े गए । इस तरह दस्तावेज़ीकरण अभियान के दौरान, जिन पर रेलवे ने दस्तावेज़ीकरण की कार्रवाई की है। सभी अनधिकृत केटरिंग खाद्य पदार्थों को अमानक पाकर खाद्य सामग्री में शामिल किए जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। मंडल प्रशासन रेल ने कहा कि अनाधिकृत वेंडिंग को पूर्णतः बंद करने के लिए वह सजग है। ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *