रेलवे सुरक्षा नियम भूमिगत रूप से हो रहा है स्तरहीन
बिलासपुर|दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए अनेक कार्यक्रम और जन जागरूकता अभियान चलाया जाता है जिससे आम जनता को जागरूक किया जा सके। रेलवे जिस सुरक्षा नियमों को लेकर सतर्कता और सावधानी का पालन करती है यह उसका एक दृश्य है जिसमें एक व्यक्ति के द्वारा अपनी बच्ची के साथ मालगाड़ी ट्रेन के नीचे से निकल रहा है जहां किसी भी तरह की अनहोनी घटना घट सकती है। यह फोटो हमें एक जिम्मेदार नागरिक स्वप्निल शर्मा द्वारा भेजा गया है| रेलवे सुरक्षा और सतर्कता बरतने के लिए रेलवे सुरक्षा बल को रखा गया है यहां नदारत नजर आ रही है जिस तरह से अपने दायित्व का निर्वहन करने में बेबस नजर आ रही है। यह रेलवे के सिरगिट्टी स्थित फाटक जहां पास जोन और डिवीजन दोनों कार्यालय होने के बावजूद भी सुरक्षा बल का कार्य का संपादन बेहद सुस्त नजर आ रहा है। रेलवे को इस तरह आम जनता की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने की गहन सोच रखना अत्यंत आवश्यक है।