खुटाघाट डैम में पीएससी कोचिंग छात्र की मिली लाश, परिजन कर रहे थे तलाश, वाहन स्टेंड में तीन दिनों तक खड़ी थी स्कूटी
रतनपुर से वासित अली की रिपोर्ट
रतनपुर,, बिलासपुर में रहकर बेमेतरा निवासी छात्र भेंक सिंह पिता गणेश राम उम्र 26 वर्ष जो कि पीएससी की तैयारी कर रहा था, जो की बिलासपुर के दयालबंद में रह रहा था तीन रोज पहले उसका मोबाइल स्विच ऑफ होने पर परिजन उसकी पताशाही कर रहे थे कुछ पता नहीं चलने पर सिटी कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी आज सुबह 10:00 बजे करीब खुटाघाट डैम में एक युवक की लाश मछुआरों ने देखी जिसकी सूचना रतनपुर पुलिस को दी गई रतनपुर पुलिस ने मृतक की शिनाख्त बेमेतरा निवासी भेक सिंह पिता गणेश राम के रूप में की है
परिजन के साथ रतनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की लाश को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए रतनपुर भेजा गया , मृतक का स्कूटी तीन दिनों से खुटाघाट जलाशय के वाहन स्टैंड पर खड़ी रही जिसकी पुष्टि परिजनों की है
पुलिस घटना के बारे में पतासाजी करने में जुटी हुई है छात्र खुटाघाट डेम कैसे पहुंचा? क्या यह आत्महत्या का मामला है या हत्या का? फिलहाल इस बातों से पर्दा नहीं उठ पाया है पुलिस की जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिरकार छात्र की मौत की वजह क्या थी