उदयपुर

शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उदयपुर में 74 छात्रों को वितरित किए गए साइकिलl छात्रों में खुशी की लहर दौड़ी !

Share this

शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उदयपुर में 74 छात्रों को वितरित किए गए साइकिलl
छात्रों में खुशी की लहर दौड़ी !

विद्यालय आवागमन की समस्या
से मिली निजात l

उदयपुर। नि:शुल्क सरस्वती सायकल योजना के तहत कक्षा नवमीं की 74 छात्राओं को मिला सायकल
उदयपुर- राज्य शासन की महत्वकांक्षी योजना नि:शुल्क सरस्वती सायकल योज!ना के तहत पूरे उदयपुर विकास खण्ड में संचालित एकमात्र कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उदयपुर में अध्ययनरत कक्षा नवमीं की 74 छात्राओं को सायकल का वितरण उपस्थित अतिथियों के कर कमलों द्वारा किया गया। सर्वप्रथम इस कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा विद्यादायिनी मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्जवलन कर किया गया तत्पश्चात् उपस्थित अतिथियों व अभिभावकों का स्वागत संस्था के प्रभारी प्राचार्य श्री ओमप्रकाश गुप्ता जी एंव शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर तथा कक्षा नवमीं की छात्रा मनीषा व साथियों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत कर किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सर्वप्रथम संस्था प्रभारी श्री ओमप्रकाश गुप्ता जी द्वारा सरस्वती सायकल वितरण योजना कार्यक्रम पर संक्षेप में प्रकाश डालते हुए शिक्षा के क्षेत्र में विद्यालय द्वारा किये जा रहे विभिन्न क्रिया कलापों के बारें में बताया गया। भाजपा सरगुजा के जिला उपाध्यक्ष श्री विनोद हर्ष जी ने मुख्य अतिथि की आंसदी से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह योजना सन् 2004 में छत्तीसगढ़ की पूर्ववर्ती डॉ रमन सिंह जी की सरकार द्वारा बालिकाओं की पीड़ा को समझते हुए दूरी के कारण विद्यालय आने-जाने में होनी वाली कठिनाईयों से निजात दिलाने ,बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रारंभ की थी। उन्होनें कहा कि विद्यालयों में इस योजना के कारण ही बालिकाओं की दर्ज संख्या में वृद्धि संभव हो पाई हैं तथा शिक्षा के कारण ही बालिकाओं में आत्मविश्वास का संचार हो सका है तथा अपने अधिकारों के प्रति सजग हो सकी हैं। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती कल्पना भदौरिया जी ने शासकीय विद्यालयों की महत्ता बताते हुए उपस्थित अभिभावकों से अपने बच्चों को शासकीय विद्यालयों में प्रवेश दिलाने की अपील करते हुए शासन द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर भाजपा उदयपुर मंडल उपाध्यक्ष श्री दीपक कुमार सिंघल जी, शारदा महिला मंडल उदयपुर की अध्यक्ष श्रीमती अंजना गुप्ता जी, श्रीमती रजनी श्रीवास्तव जी, श्री संतोष कुमार गुप्ता जी,श्री भरत गुप्ता जी,श्री विनय मिश्रा जी, अभिभावक गण, विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकायें, कार्यालयीन स्टाफ एंव विद्यालय की छात्रायें उपस्थित थी।कार्यक्रम का संचालन संस्था के शिक्षक श्रीअभिषेक सिंघल व आभार प्रदर्शन संस्था के वरिष्ठ व्याख्याता श्री नंदलाल यादव जी द्वारा किया गया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *