कुसमी

राजापडा़व क्षेत्र के भूतबेड़ा में धूमधाम से मनाया जाएगा विश्व आदिवासी दिवस

Share this

राजापडा़व क्षेत्र के भूतबेड़ा में धूमधाम से मनाया जाएगा विश्व आदिवासी दिवस

पुलस्त शर्मा मैनपुर – राजापड़ाव क्षेत्र के ग्राम भूतबेड़ा में आज 3 अगस्त को क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, सामाजिक मुखियाओं एवं युवाओं द्वारा विशेष बैठक रखा गया जहाँ सर्वसम्मति से समाज हित मे सामाजिक एकजुटता एवं विकास को लेकर चर्चा परिचर्चा किया गया पश्चात भूतबेंडा मे इस वर्ष विश्व आदिवासी दिवस मनाने के प्रस्ताव को उपस्थित लोगों के द्वारा एकमत से प्रस्ताव पारित किया गया 9 अगस्त को सुबह 10 बजे क्षेत्र भर के लोग आदिवासी पारंपरिक वेशभूषा में भूतबेड़ा कार्यक्रम स्थल पहुंचकर विश्व आदिवासी दिवस मे शामिल होंगे इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रतिभागी जय बिरसा मुंडा युवा संगठन भूतबेड़ा से संपर्क किया जा सकता है। 9 अगस्त को पूरे राजापडा़व क्षेत्र के गांवो में काम बंद रहेगी एवं प्रत्येक घर से सामाजिक हित में सहयोग राशि एकत्रित किया जा रहा है। समस्त लोगो के लिए भूतबेडा़ में भोजन की व्यवस्था रहेगी। तैयारी बैठक में विशेष रूप से जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम, ग्राम पंचायत भूतबेड़ा सरपंच अजय नेताम, सरपंच प्रतिनिधि गरहाडीही गणेश राम नेताम, दशरथ नेताम, पूनाराम नेताम, फूलचंद मरकाम, रविंद्र मरकाम, नंदलाल नागेश, घनेन्द्र सूर्यवंशी, कार्तिक राम चुन्नू राम, चंदूलाल, मेघनाथ, नोहर सिंह, ईश्वर मरकाम, अशोक मरकाम, दशलाल सोरी, आसूलाल मरकाम, राजकुमार, अर्जुन सहित क्षेत्र भर के लोग शामिल रहे

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *