वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाज सेवक श्री सुनील गुप्ता पंचतत्व में विलीन
लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे श्री गुप्ता ,रायपुर हॉस्पिटल में ली अंतिम सांस
शहादत हुसैन की रिपोर्ट
सूरजपुर/प्रतापपुर, के जाने माने वरिष्ठ अधिवक्ता, प्रसिद्ध समाजसेवक ,भाजपा जिला महामंत्री किसान मोर्चा सूरजपुर, कलवार समाज के प्रदेश महासचिव ,
श्री सुनील गुप्ता का रायपुर में इलाज के दौरान आकस्मिक निधन हो गया वे 58 वर्ष के थे ,उनके निधन की खबर सुनते ही पूरे प्रतापपुर में शोक की लहर छा गई ।
वे अपने पिछे दो बेटों व पत्नी सहित भरा पूरा परिवार छोड़कर चले गए ,
उनकी अंतिम यात्रा में हजारों की संख्या में लोग सामिल हुए, प्रतापपुर स्थित बाकी नदी मुक्तिधाम में आज सुबह 11,45 में गमगीन माहौल उनका अंतिम संस्कार किया गया ,उनके बड़े बेटे विक्रमादित्य गुप्ता ने उन्हें मुखाग्नि दी।
श्री गुप्ता एक नामचीन अधिवक्ता थे , तथा प्रतापपुर के विकास की राजनीति में हमेशा तत्पर रहने वाले विकाश पुरुष के रूप में इनकी एक अलग पहचान थी, और एक जबरदस्त वक्ता के रूप में भी जाने जाते थे,
इनका आकस्मिक निधन होना प्रतापपुर के लिए बहुत बड़ी छत्ती है, तथा इनकी कमी प्रतापपुर को हमेशा महसूस होगी ।