बिलासपुर वॉच

बिजली दुकान में काम करने वाले नाबालिग की लिफ्ट में फंसकर हुई मौत

Share this

बिजली दुकान में काम करने वाले नाबालिग की लिफ्ट में फंसकर हुई मौत

– सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर।सिटी कोतवाली क्षेत्र में‌ इलेक्ट्रिकल दुकान में काम करने वाले नाबालिग की लिफ्ट में फंसकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सामान ले जाने वाली कमर्शियल लिफ्ट में लड़का सामान लेकर जा रहा था। इस दौरान लड़के का सिर चौथे फ्लोर पर लिफ्ट में फंस गया।पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक विशाल इलेक्ट्रिकल्स के मालिक का नाम भरत हरियानी है। पुलिस हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची। जहां से शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

40 फीट ऊपर ले जा रहा था सामान

जिस समय यह हादसा हुआ, तब सुमित उर्फ काजू दुकान के गोदाम से 40 फीट ऊपर चौथे माले पर इलेक्ट्रॉनिक सामान लेकर जा रहा था। तीसरी मंजिल पर पहुंचते ही ओपन लिफ्ट की दीवार में सुमित का सिर फंस गया। इसके बाद लिफ्ट और दीवार से 10 फीट तक सिर घसीटते हुए चौथी मंजिल तक पहुंच गया। इस दौरान लिफ्ट के नीचे जब खून टपकने लगा, तब दुकान संचालक को हादसे की जानकारी हुई।

दुकान संचालक ने दी सफाई, काम नहीं करता था लड़का

इस हादसे के बाद 15 साल के लड़के को दुकान में काम कराने को लेकर सवाल उठने लगा है। श्रम कानून के अनुसार किसी भी नाबालिग को निजी संस्थान में काम नहीं कराया जा सकता, लेकिन 15 साल का लड़का इलेक्ट्रॉनिक दुकान में काम कर रहा था।दुकान संचालक भरत हरियानी से सफाई देते हुए कहा कि सुमित उनकी दुकान में काम नहीं करता था। उसकी मां पिछले 15 साल से उनके घर में काम करती है। इस दौरान चार घंटे के लिए वो अपने लड़के को छोड़कर जाती थी। सुमित रोज काम करने भी नहीं आता था। तीन दिन बाद आज आया था, तभी ये हादसा हो गया।

टीआई बोले- जांच के बाद होगी कार्रवाई

टीआई एसआर साहू ने बताया कि दुकान संचालक को नोटिस जारी कर कई दस्तावेज और सवाल पूछे गए हैं। 4 मंजिला दुकान बनाने के लिए नगर निगम से परमिशन ली गई या नहीं? लिफ्ट लगाने के लिए जो नियम हैं, और दस्तावेज हैं, वह उपलब्ध हैं कि नहीं इसके लिए नोटिस जारी किया है।इसके साथ ही बिजली विभाग के अधिकारियों को लेटर लिखा जा रहा है कि दुकान में जो लिफ्ट लगी थी, उसमें हादसा कैसे हुआ, सुरक्षा मानक जांच करने लेटर लिखा है और रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट और दस्तावेजों के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *