फरार आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा
– सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर। मानव तस्करी के आरोप में फरार आरोपी को सरकंडा पुलिस ने धर दबोचा है। इस मामले में पहले ही दो आरोपी पकड़े जा चुके हैं। पुलिस ने अब बापूनगर तोरवा निवासी ऋषभ बेरिसाल को इस मामले में गिरफ्तार किया है। आपको याद होगा कि चार महीने पहले घर से बिना सूचना देकर निकली नाबालिग लड़कियों को बहला फुसला कर बदमाश विनय मलिक और रितिक कुमार दो नाबालिग और एक बालिग लड़की को अपने साथ स्टेशन के पास खंडहर नुमा एक मकान में बंद कर रखा था। उनका इरादा इन लड़कियों को बाहर लेकर बेचने का था, लेकिन पुलिस को इसकी भनक लग गई और पुलिस ने मौके पर दबिश दी। इधर विनय मलिक और रितिक कुमार के पकड़े जाने के बाद ऋषभ बेरिसाल फरार हो गया था। पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी अपने परिजनों से मिलने हेमू नगर आया हुआ है जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर ऋषभ बेरीसाल को पकड़ लिया। पुलिस आरोपी के खिलाफ आगे की कार्यवाही कर रही है।