सीपत

बिजली की आँख-मिचौली से निरतु फीडर के ग्रामीण परेशान

Share this

बिजली की आँख-मिचौली से निरतु फीडर के ग्रामीण परेशान

पावर कट करने में माहिर साबित हुआ विघुत केंद्र सीपत

सीपत (सतीश यादव):- सीपत से निकली निरतु फीडर पर आय दिन समस्याओं का अंबार लगा हुआ है बिजली समस्या से परेशान निरतु फीडर के ग्रामीण

बेमौसम भी पावर कट कर देना सीपत बिजली वालो के लिए आम बात हो चुकी है। जे,ई ओर ऐ,ई को काल करने में पर फोन भी नही उठाया जाता है ऐसे में जानकारी भी नहीं मिल पाती की बिजली फाल्ट कहा और किस लिए किया गया

केबल जर्जर होने लो वोल्टेज होकर लाइट बन्द हो जाती है

यही एक बात सामने आई है कि
ग्राम गुड़ी में देउरपारा मोहल्ले में विगत कुछ वर्षी से केबल समस्या से मोहल्ले वाशी परेशान है
यहा केबल लगाने के लिए बिजली विभाग सीपत को लिखित आवेदन भी दिया गया इसके बावजूद अधिकारी सुध लिया नया केबल लगाया गया था लेकिन वह भी खराब की स्थिति में है


ग्राम पंचायत गुड़ी में जर्जर केबल होने के कारण लो वॉल्टेज के साथ साटसर्किट से दुर्घटना होने का खतरा बना हुआ है वयवस्था सुधारने की माग को लेकर गाँव के ग्रामीणों में आकोश बना हुआ ।
वयवस्था नही सुरधने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है ।

शांति दुर्गा साहू
सरपंच ग्राम पंचायत गुड़ी
ग्राम सरपंच का कहना है कि आवेदन देने के बाद केबल चेंच किया गया था। केबल इतना अच्छा लगा था कि दो – तीन दिन खराब हो गया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *