कुसमी

सर्व आदिवासी समाज के ब्लाक अध्यक्ष सुनील नाग के अध्यक्षता में हुवा युवा विंग का विस्तार।

Share this

सर्व आदिवासी समाज के ब्लाक अध्यक्ष सुनील नाग के अध्यक्षता में हुवा युवा विंग का विस्तार।

दीपक बुनकर को मिला सीनियर विंग का कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी!

कुसमी( वॉच ब्यूरो )बलरामपुर जिले के कुसमी ब्लॉक में दिनाँक 27/7/2024 दिन शनिवार को सर्व आदिवासी समाज जिला बलरामपुर के संरक्षक श्री राजेन्द्र प्रसाद भगत,समाज के वरिष्ठ श्री रामचन्द्र निकुंज,श्री लक्ष्मी प्रसाद निकुंज श्री देवधन भगत के उपस्थिति में एवं सर्व आदिवासी समाज ब्लाक अध्यक्ष श्री सुनील नाग के अध्यक्षता में अजाक्स भवन कुसमी में बैठक सम्पन्न हुई सर्वप्रथम बाबा भीमराव अंबेडकर जी के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया ततपश्चात जिला संरक्षक श्री राजेंद्र प्रसाद भगत ने अपने उद्बोधन में

कहा कि समाज मे होने वाले बुराईयों को दूर करने एवं समाज मे संगठन को मजबूत बनाने के लिए युवाओं को आगे आकर एकता का परिचय देते हुवे आगे आना है! तथा उपस्थित बैठक में सर्व आदिवासी समाज ब्लाक कार्यकारणी विस्तार को लेकर विशेष चर्चा कर जिला संरक्षक श्री राजेन्द्र प्रसाद भगत सर्व आदिवासी समाज बलरामपुर जिलाध्यक्ष श्री बसंत कुजूर के अनुशंसा से एवं उपस्थित समाज के पदाधिकारियों की सर्वसहमति से ब्लाक अध्यक्ष श्री सुनील नाग ने सर्व आदिवासी समाज ब्लाक कुसमी के कार्यकारी अध्यक्ष श्री दीपक बुनकर को मनोनीत किया एवं युवा विंग के ब्लाक अध्यक्ष संजीव भगत ने ब्लाक कार्यकारणी का विस्तार किया गया जो इस प्रकार है!युवा विंग कार्यकारी अध्यक्ष गौरव कुजूर उपाध्यक्ष देवकांत भगत,उमेश मिंज महामंत्री ललित सुमन,संदीप निकुंज सचिव रविन्द्र पैकरा,सह सचिव रविन्द्र कोरवा कोषाध्यक्ष मंजूलाल पन्ना,मीडिया प्रभारी अमृत सह अंकित मिंज,अर्जुन राम!सलाहकार डा. सतीश पैकरा डॉ. रोहित बखला,शिवधारी राम,धीरेन्द्र उर्मलिया,दुष्यंत भगत,प्रीतम भगत,विनोद मुंडा,रजनीश बुनकर,जनक नाग,संजय पैकरा,प्रवीण भगत,सुभाष नागेसिया!दीपक बुनकर ने कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने पर समाज के समस्त शीर्ष नेतृत्व को आभार करते हुवे कहा समाज की जो जिम्मेदारी मिली है उसे पूरी निष्ठा से कार्य करूंगा!

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *