मैनपुर

अंतराष्ट्रीय बाघ दिवस पर मैनपुर मे वन विभाग द्वारा निकाली गई रैली

Share this

अंतराष्ट्रीय बाघ दिवस पर मैनपुर मे वन विभाग द्वारा निकाली गई रैली

पुलस्त शर्मा मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर मे आज सोमवार को अंतराष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर पर उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व द्वारा कार्यक्रम का आयोजन कर लोगो को बाघ संरक्षण व संवर्धन के संबंध मे बताया गया, कार्यक्रम में बाघो के संरक्षण के प्रति लोगो को जागरुक करने के लिए वन विभाग और स्कूली बच्चों के साथ वन परिसर मैनपुर से जागरुकता रैली निकाली गई। रैली वन परिसर मैनपुर से प्रारंभ किया गया जो बस स्टैण्ड, गांधी चौक, शिक्षक कॉलोनी होते हुए वन परिसर मैनपुर मे समाप्त किया गया।

वन परिक्षेत्र कुल्हाड़ीघाट के सभा हॉल मे स्कूली बच्चो को अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस क्यो मनाया जाता है इस संबंध मे उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व गरियाबंद के उपनिदेशक वरुण जैन द्वारा संक्षिप्त मे जानकारी दी गई। उन्होने बताया कि पूरे विश्व मे 29 जुलाई को बाघ दिवस मनाया जाता है बाघो के संरक्षण के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए इस दिवस को मनाया जाता है, अंतराष्ट्रीय बाघ दिवस पर छात्र- छात्राओं और जनसमान्य को बाघ का और बाघ से बचाव के लिए जानकारी के लिए यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, बाघो का जंगल और जंगल का संपूर्ण मानव सभ्यता मे बहुत बड़ी भुमिका है जहां बाघ पाया जाता है वहां पेड़, पौधे, घांस मांशाहारी, शाकाहारी जानवर भी उपस्थित होते है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डॉ तुलसीदास मरकाम ने कहा यह हम सब के लिए सौभाग्य की बात है कि हम उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व क्षेत्र मे रहते है और हमारे यहां अनेक वन्यप्राणी पाये जाते है छत्तीसगढ़ राज्य के अति दुर्लभ राजकीय पशु वन भैंसो का इस क्षेत्र के जंगल मे संरक्षण व संवर्धन रेस्क्यू सेंटर मे किया जा रहा है, उन्होने कहा बाघ की गिनती विश्व के सबसे सुंदर और शानदार जानवरो मे होती है खुबसूरत नारंगी धारियो वाले इस प्राणी का अस्तित्व निरंतर शिकार जलवायु परिवर्तन व अन्य कारणो से खतरे मे आ गया है। इसी कड़ी मे ओमप्रकाश राव वनरक्षक के द्वारा हाथी एवं बाघ ट्रेकिंग के बारे मे जानकारी दी गई, राकेश मारकेण्डय वनरक्षक के द्वारा एन्टीपोचिंग कार्यवाही के संबंध मे स्कूली बच्चो को संबोधित किया गया और स्कूली बच्चो को बाघो के संरक्षण के संबंध मे स्कूलवार क्वीज, चित्राकला, निबंध प्रतियोगिता भी रखा गया। प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले स्कूली बच्चो को पुरुस्कार दिया गया। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार सहायक संचालक तौरेंगा जगदीश प्रसाद दर्रो के द्वारा किया गया। अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस जागरुकता रैली मे उपनिदेशक वरुण जैन, एसडीएम मैनपुर डॉ. तुलसीदास मरकाम, सहायक संचालक उदंती (मैनपुर) गोपाल कश्यप, वनक्षेत्रापाल शैलेन्द्र बघेल, परिक्षेत्र अधिकारी उत्तर/दक्षिण उदंती देवनारायण सोनी, परिक्षेत्र अधिकारी तौरेंगा राकेश परिहार, परिक्षेत्र अधिकारी कुल्हाड़ीघाट अमरसिंग ठाकुर एवं अशोक ठाकुर, नोहर नायक, सरस्वती शिशु मंदिर मैनपुर के आचार्य घनश्याम यादव, आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल नाउमुड़ा रामेश्वरी ध्रुव, सोनी मैडम एवं कन्या हाई स्कूल मैनपुर से शांति राजपूत मैडम एवं स्कूली बच्चो का जागरुकता रैली मे विशेष योगदान रहा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *