प्रतापपुर

नगर पंचायत प्रतापपुर में सभी निर्माण कार्य जो पूरे हो चुके हैं,उनके बोर्ड लगवाने,भाजपा नेता ने सी एम ओ को दिया आवेदन

Share this

नगर पंचायत प्रतापपुर में सभी निर्माण कार्य जो पूरे हो चुके हैं,उनके बोर्ड लगवाने,भाजपा नेता ने सी एम ओ को दिया आवेदन

नगर पंचायत कार्यालय प्रतापपुर के ऊपर लगाए कई गंभीर आरोप

शहादत हुसैन की रिपोर्ट

नगर पंचायत प्रतापपुर के भाजपा के जाने माने नेता विनोद जायसवाल ने भ्रष्टाचार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए 10 साल में हुए नगर पंचायत में निर्माण कार्यों के संबंध में जानकारी एवं बिना बोर्ड लगाए सीसी जारी करने के संबंध में मोर्चा खोल बोर्ड लगवाने का आवदेन दिया है,

विनोद जायसवाल ने अपने वक्तव्य में बताया कि नगर पंचायत में हो रहे निर्माण कार्यों में व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार समाहित है चाहे वह छठ घाट के काम हो शमशान घाट के काम हो या मंदिरों के जीर्णोद्वार के काम हो व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार हावी रहा है,
आरसीसी के कार्यों में मेजरमेंट में खेल कर करके करोड़ों का वारा न्यारा किया गया है 8 इंच सीसी रोड को 3 इंच ढाल ढाल कर पूरा पैसे का बंदर वाट कर लिया गया है,,

कितने ही नाली के काम हुए बिना पैसे का हरण किया गया है, रिटर्निंग वॉल जितने बने हैं बिना सरिया डाले ही बनाकर पैसा हरण किया गया है ,
ग्राम पंचायत को एजेंसी बनाकर नगर पंचायत में बिना काम के ही पैसा हरण कर लिया गया है,,
ऐसे विभिन्न भ्रष्टाचार के मुद्दों को लेकर विनोद जायसवाल ने मुखाग्र होकर नगर पंचायत से जवाब मांगा है और जवाब नहीं मिलने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है श्री जायसवाल का कहना है कि भ्रष्टाचार से नगर पंचायत को पूर्ण मुक्त कराना है,

उनका कहना है पार्षद फंड और अध्यक्ष फंड का 10 सालों से नियमित बंदर बाट हुआ है एवं आवास के कार्य में बहुत बड़ी 100 200 आवास नगर पंचायत में बिना बने ही पैसे का हरण कर लिया गया है जिसमें सरकार को करोड़ों का चूना लगाया गया है जो जांच का विषय है,, समाज के लिए विकास के कार्यों के पैसों का इस तरह दोहन करना या फर्जी कार्य दिखा करके भुगतान करना, पूर्ण गबन की श्रेणी में आता है जिसकी कड़ाई से जांच होनी चाहिए। जनता के विकास कार्यों के लिए आए हुए मुद्रा को एन केन प्रकारेन कागजों में दिखाकर पैसों का बंदर बाट होता रहा है जिसमें अधिकारी कर्मचारी पूर्ण रूप से सम्मिलित है ,, नगर पंचायत में 5 साल से निकले हुए लाखो के कबाड़ का कहीं अता-पता नहीं है वह कबाड़ कहां गया सरकार को भी इन्होंने जांच के लिए पत्र लिखा है,,

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *