धान खरीद में हेराफेरी करने वाले खरीदी प्रभारी हुआ गिरफ्तार
– सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर।फर्जीवाड़ा करते हुए आरोपी द्वारा धान को बाहर मार्केट में कम कीमत में बेचकर और मिलर को नगदी रकम देकर शासकीय धान की अफरातफरी करने के मामले में गोंडाडीह धान खरीदी केंद्र के प्रभारी की गिरफ्तारी की गई है। सहकारी बैंक शाखा प्रबंधक लोहरसी ने पचपेड़ी थाने में शिकायत करते हुए बताया था कि सेवा सहकारी समिति मर्यादित गोड़ा डीह में खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में लगभग 62,650 क्विंटल धान खरीदी की गई थी, जिसमें से लगभग 56,000 क्विंटल धान का परिदान मिलर को किया गया था। 16 जून 2024 की स्थिति में 5955 क्विंटल धान समिति के पास ऑनलाइन रिकॉर्ड के मुताबिक होनी चाहिए थी, लेकिन भौतिक सत्यापन करने पर केवल 1005 क्विंटल धान मिला। यानी शेष 4950.21 क्विंटल धान की कमी थी।पता चला कि धान खरीदी प्रभारी प्रकाश लहरे और डाटा एंट्री ऑपरेटर योगेश कुमार लहरे द्वारा मिली भगत कर 4950.201 क्विंटल धान का गबन किया गया था। 3100 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से इस धन की कीमत एक करोड़, 53 लाख 45,651 रुपए थी। इस तरह से शासन को क्षति पहुंचाया गया था। उसकी रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने विवेचना की। गोडा डीह में रहने वाले समिति प्रभारी प्रकाश लहरे से पूछताछ की गई तो उसने सुखत और वर्षा के कारण धान की क्वालिटी खराब होने से उठाव नहीं होने की बात कही। उसने करीब 3918 क्विंटल धान कम कीमत में करीब 65 लाख रुपए में बेच दिया था और उस रकम को एक अन्य मिलर को देकर बिना धान बेचे डी ओ में 4356 क्विंटल धान की कटौती कराया था। इस प्रकार आरोपी द्वारा धान को बाहर मार्केट में कम कीमत में बेचकर और मिलर को नगदी रकम देकर शासकीय धान की अफरातफरी की गई थी। पुलिस ने गोडा डीह निवासी प्रकाश लहरे को धारा 409 के तहत गिरफ्तार कर लिया है।