कुसमी

सामरी पाठ पुलिस कि बड़ी कार्यवाही महज एक सप्ताह के भीतर ही अपराधी को किया ग्रिफ्तार।

Share this

सामरी पाठ पुलिस कि बड़ी कार्यवाही महज एक सप्ताह के भीतर ही अपराधी को किया ग्रिफ्तार।

अपराधी के द्वारा हाथ और गुप्तांग को काट फेविक्वीक लगाया गया था।

कुसमी( वॉच ब्यूरो ) बलरामपुर जिला अंतर्गत सामरी पाठ थाना में प्रार्थी खुलु विरिजिया ग्रामीणों के साथ दिनांक 22/07/2024 को थाना में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि संदेही आरोपी मगधू बिरिजिया मृतक विनोद बिरिजिया को मार पीट कर हाथ व लिंग कांट कर, व हत्या कर धुरलेटा जंगल टोंगरी में फेक दिया है जिसे गांव वालों के साथ दफना दिये है, रिपोर्ट पर थाना सामरीपाठ में मर्ग क्र. 26/2024 धारा 194 बी.एन.एस.एस. कायम कर जांच में लिया गया दौरान जांच एस०डी०एम० महोदय के आदेश पर तहसीदार महोदय द्वारा फोरेंसिक अधिकारी एवं पुलिस टीम के उपस्थिति में शव का 23 जुलाई को उत्खनन कर शव का पी०एम० कराया गया पी०एम० रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के विरूद्ध थाना सामरीपाठ में अप. 34/24 धारा 103(1), 238 भा.न्या.सं. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय राजेश अग्रवाल सर के दिशा निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (नक्स. ऑप) शैलेन्द्र पाण्डेय के मार्गदर्शन में आरोपी की गिर० हेतु लगातार दबिस दी जा रही थी,दिनांक 28.07.2024 को घेराबंदी कर आरोपी मगधू बिरिजिया को पकड़कर मेमोरेण्डम लिया गया जो अपने मेमोरेण्डम में बताया कि मृतक छोटी मोटी चोरी करते रहता था जिससे गांव वाले भी परेशान रहते थे कि घटना दिनांक को भी मृतक किसी का महुआ पास चोरी कर मेरे घर लाया था उसी से शराब बनाकर पिये मृतक अधिक नशे में हो जाने से जहां मुर्गी था वही पर सो गया तब आरोपी बोला तुम बहुत चोरी करते हो तुम्हारे कारण गांव वाले मुझे भी चोर समझते है तुम यहां से चले जाओ मेरा मुर्गी को चोरी मत करना नही तो तेरा हाथ काट दूंगा कहकर मृतक को उठाकर देखा नहीं उठा तब उसे कंधे से उठाकर कुछ दूर तक ले गया वहां पर भी उसे उठाकर देखा नहीं उठा तब आरोपी गुस्से में आकर अपने घर से टांगी और फेविक्वीक लेकर आया और मृतक के गुप्तांग को काटकर फेविक्वीक लगा दिया उसके बाद उसके हाथ को काटकर रख लिया आरोपी के द्वारा अपराध घटित करना एवं स्वीकार करने पाये जाने से आज दिनांक 28.07.2024 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। आरोपी की धर पकड़ गिर. करने में थाना प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह, स.उ.नि. आनन्द मसीह तिर्की, सहदेव राम भगत, प्र० आर० 413 विजय टोप्पो, 26 जेम्स लकड़ा, आर. अमित लकड़ा, मुकेश कुजुर, तीरपाल सिंह, अजय कुमार टेकाम, प्रदीप टोप्पो व अन्य सभी थाना स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *