शंकर नगर प्रायमारी स्कूल मे नेवता भोज कार्यक्रम का हुआ आयोजन
शंकर नगर प्राइमरी स्कूल बापू नगर मे नेवता भोजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया शासकीय हाई स्कूल शंकर नगर की प्राचार्य सविता तिवारी जी एवं प्राइमरी स्कूल की मैडम जेनिफर कैथवास द्वारा छात्र-छात्राओं को स्कूल परिसर में स्वादिष्ट भोजन खिलाया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक चंद्र प्रकाश बाजपेई, अथिती भाजपा के वरिष्ठ नेता पंडित श्याम सुंदर तिवारी उपस्थित हुए।
अथितियों एवं शिक्षक गण व छात्र-छात्राओं द्वारा स्कूल परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया। कार्यक्रम में सम्मानीय पूर्व विधायक चंद्र प्रकाश बाजपेयी ने बच्चों को कहा कि अच्छे से पढ़ाई करें एवं पढ़ाई के साथ-साथ स्कूल एवं घर को साफ सुथरा रखने का प्रयास करें और वृक्ष हमारे जीवन दायिनी है जितने भी पेड़ लगाएं है उसे रोज पानी दे उन्हें सुरक्षित के साथ-साथ संरक्षित भी करें, बच्चे हमारे कल की भविष्य है खूब मेहनत कर पढ़ाई करें अपने माता-पिता एवं स्कूल का नाम रोशन करें। अतिथि के रूप में उपस्थित पंडित श्याम सुंदर तिवारी जी ने कहा कि बच्चों को हमेशा अनुशासन का पालन करना चाहिए हमारे माता-पिता एवं शिक्षक जो भी बोलते हैं उनकी एक-एक बातों को ध्यान से सुनकर उस पर अमल करने से हमारा जीवन हमारा भविष्य हमेशा उज्जवल होता है शिक्षक एवं माता-पिता हमारे भलाई के लिए ही हमें डांटते हैं समझाते हैं उनकी बातों को कभी बुरा नहीं मानना चाहिए। हमारा जीवन हमारा भविष्य तभी सार्थक होगा जब हम गुरु की बातों पर अमल करेंगे इसीलिए कहां गया है कि गुरु ब्रह्मा गुरु विष्णु गुरुदेवो साक्षात परब्रह्मा गुरुवे नमः
बच्चो हमेशा रोड पर चलते समय यातायात नियम का पालन करना चाहिए। पढ़ाई एवं हमारी दिनचर्या का टाइम टेबल बनाकर अध्ययन करने से जरुर सफलता मिलती है। नेवता भोज कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षक गण छात्र-छात्राओं सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।