सरस्वती शिशुमन्दिर में बाल संसद का भव्य शपथ ग्रहण समारोह…….नेतृत्व कर्ता में दृढता के साथ समझ जरूरी
– उमेद सिंह चारण
अंबिकापुर। विद्याभारती की योजनानुसार देवीगंज रोड स्थित स.शि.म.उ.मा वि.के सभागार में शनिवार को बाल संसद के शिशु, बाल, कन्या व तरुण भारती के चयनित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित हुआ । इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला सैनिक बोर्ड के अध्यक्ष उमेद सिंह चारण अपनी पत्नी श्रीमती अनिता सिंह चारण के साथ मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के व्यवस्थापक राजरूप छाजेड़ ने की। अन्य विशिष्ट अतिथियों में सह व्यवस्थापक श्रीमती प्रतिमा त्रिपाठी व कोषाध्यक्ष करता राम मंच पर उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ सम्मानीय मंचस्थ अतिथियों ने माँ सरस्वती की छबि पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम के परिपेक्ष्य में विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती मीरा साहू ने कहा भैया /बहनों में नेतृत्व क्षमता का विकास व दायित्व बोध विकसित करना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य रहा है। प्रत्येक वर्ष सत्रारम्भ में यह कार्यक्रम आयोजित है।कार्यक्रम के अगली कड़ी में तरुण , कन्या, बाल व शिशु भारती के सभी पदाधिकारियों को मुख्य अतिथि ने उनके पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। साथ ही बैच लगा कर सभी का स्वागत-सम्मान किया। इस वर्ष तरुण भारती के अध्यक्ष अभिषेक गुप्ता,सचिव अशोक राजवाड़े, व सेनापति मनीष कुशवाहा रहे वहीं कन्या भारती से अध्यक्ष आकांक्षा जायसवाल,सचिव रिमझिम राजवाड़े, सेनापति बॉबी सोनी रही वही बालभारती के अध्यक्ष, सचिव व सेनापति कमशः आदित्य घोष, प्रकाश डेहरी, निखिल राजवाड़े , और शिशु भारती से अध्यक्ष , सचिव व सेनापति कमशः अंकित गुप्ता, अर्पित साहू,दीपिका सिंह रहीं। इसके साथ ही अनुशासन, सांस्कृतिक स्वच्छता , खोयपाया आदि विविध विभागों के पदाधिकारियों व सहयोगियों के भी गठित सदस्यों का शपथ उसी कड़ी में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि चारण जी ने अपने सम्बोधन में कहा देश के लिए बलिदान होना तो गर्व की बात है ही किन्तु उससे भी अधिक विशेष बात है विपरीत परिस्थितियों में अपनी दृढता व समझ से शत्रुओं पस्त कर देश सेवा के लिए अपनी जीवन की रक्षा कर पाना। उन्होंने कहा मैं अपनी 40 वर्षों के अनुभव से यह कह सकता हूँ सरस्वती शिशु मंदिर भारतीय संस्कृति, संस्कार , चरित्र निर्माण व देश के लिए ईमानदार व जिम्मेदार नागरिक गढ़ने हेतु भैया – बहनों के हृदय में जो बीज अंकुरित कर रही है व अद्वितीय है।निश्चय ही यह बाल संसद देश की दशा व दिशा को उन्नत शिखर में ले जायँगे। कार्यक्रम को श्री मती अनिता सिंह, करता राम व राजरूप छाजेड़ ने भी सम्बोधित कर बच्चों को उत्साहित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। आज के कार्यक्रम में सुप्रिया सिंह, सीमा खानवलकर, उमेश कुशवाहा सोनू कनोजिया, अफसाना परवीन, ज्ञानदेव त्रिपाठी , भूधर त्रिपाठी, बीरेंद्र गुप्ता, अजीत सिंह, सुशीला राजवाड़े मधु पटेल, कविता द्विवेदी, दिव्या भारती सहित सभी आचार्य व दीदियाँ उपस्थित रहीं।