सरहरी पीडीएस दुकान में कीड़े लगे चावल का वितरण, मिले कीड़े और मरे चूहे, जिसे देख ग्रामीण हुऐ नाराज़,,
शहादत हुसैन की रिपोर्ट
सूरजपुर /प्रतापपुर। विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत सरहरी का शासकीय पीडीएस उचित मूल्य दुकान संचालक ,व प्रशासन की घोर लापरवाही के कारण शासकीय दुकान में रखे हुए सड़े गले कीड़ा युक्त नमी भरा व मरा चूहा युक्त चावल वितरण कर लोगों के स्वास्थ्य व जान के साथ खिलवाड़ हो रहा है।
पुरी तरीके से कीड़ा लग के बर्बाद हुए चावल जिसे स्थानीय स्कूलों में बच्चों को खिलाने के लिए दिया जाता है। जिसे आम ग्रामीण राशन कार्ड के माध्यम से अपने पूरे परिवार सहित खाने के लिए ले जाते हैं।
चावल में कीड़ा लगने व बोरा के निचे कई चूहे मरा मिलने के कारण व जगह-जगह बोरा सड़कर चावल जमीन में बिखर चुका है। तथा सभी बोरी के चावल खराब काला व सड़ गल गया है
जिसे उचित मूल्य दुकान के संचालक किसी प्रकार से उसका देख रेख न निगरानी गैर जिम्मेदारी के फूड विभाग के कारण यदि ,उस सड़ा हुआ चावल को लोग खाते हैं तो बच्चों समेत ग्रामीण लोगों में क्या असर पड़ेगा भिन्न-भिन्न प्रकार की बीमारियों से ग्रसित होंगे इतनी बड़ी लापरवाही सामने आ रही है जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।
जहां छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा गुणवत्ता युक्त पौष्टिक कर भोजन के लिए शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर चावल दिया जा रहा है वही चावल में अनेकों प्रकार के कीड़े मकोड़े सहित मरे हुए चूहे और पूरे बोरो को कीड़ा युक्त हो जाने के कारण जहां आज पहुंचे राशन लेने ग्रामीणों ने शासन प्रशासन को जमकर खड़ी खोटी सुनाई वहीं दुकान संचालक को भी जमकर आड़े हाथों लिया।
स्थानिए ग्रामीणों का कहना है कि हमारे जान के साथ में खिलवाड़ किया जा रहा है अगर सरकार गरीबों को चावल नहीं देना चाहती तो इसका मजाक भी ना उड़ाए
हालांकि इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से जहां शासन प्रशासन की जमकर किरकिरी हो रही है वही लोग सोसायटी संचालक सहित अधिकारी पर भी कई गम्भीर सवाल खड़े कर रहे हैं गरीबी रेखा के द्वारा मिलने वाला चावल गुणवत्ता विहीन होने के कारण लोगों की जान के साथ खिलवाड़ करने का यह पहला मामला क्षेत्र का नहीं है इससे पहले भी इस तरह का मामला कई उजागर हो चुके हैं जिस पर सरकार पर्दा डालने का प्रयास कर चुकी हैं।
तथा ग्रामीणों ने इस मामले पर जांच कर सख्त कार्यवाही करने की मांग करते हुए चावल की गुणवत्ता के लिए शासन प्रशासन से गुहार लगाए हैं ।
प्रतापपुर विकासखंड के समस्त शासकीय उचित मूल्य दुकान पर यह चावल की सप्लाई होती है राइस मिलर और अधिकारियों की सेटिंग होने के कारण राइस मिलों की जांच कार्यवाही नहीं होने से इनके हौसले बुलंद है।
तथा दुकानों में मिलने वाले चावल को खरीद कर फिर से राइस मिल उसे चावल का भंडारण के साथ में मिलावट कर पीडीएस दुकानों में सप्लाई करता है।
वही इस मामले में एसडीएम ललिता भगत ने कहा कि मामला गंभीर है तत्काल जांच कार्यवाही की जाएगी वही फूड इंस्पेक्टर को भी कारण बताओं नोटिस जारी किया जाएगा। सोसाइटी में अनियमित पाए जाने पर बर्खास्त की जाएगी