चाकू लेकर बाजार में लोगों को डराने वाला आदतन बदमाश गिरफ्तार
– सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर। धारदार तलवार लहराकर आने जाने वाले लोगों को डराने वाले चंडी चौक तखतपुर निवासी राहुल धुरी को पुलिस ने 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि देवांगन मोहल्ला में कुछ लोग धारदार हथियार लेकर आने जाने वाले लोगों को डरा रहे हैं। सूचना पाकर पुलिस पहुंची तो आरोपी गायब हो गए थे, जिनकी पुलिस लगातार तलाश कर रही थी। इसी दौरान शुक्रवार को भी मुखबिर से सूचना मिली कि राहुल धुरी अपने हाथ में धारदार हथियार लेकर मछली बाजार तखतपुर के पास घूम रहा है। पुलिस ने तुरंत घेराबंदी कर राहुल धुरी को पकड़ा, जिसके पास से एक चाकू बरामद हुआ। पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।