
अश्लील फोटो वीडियो वायरल की धमकी देकर दैहिक शोषण करने वाला आरोपी गिरफ्तार
– सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर। अश्लील फोटो एवं वीडियो अपलोड कर उसे वायरल करने की धमकी देकर झारखंड का युवक करता रहा मल्हार की स्थानीय युवती का दैहिक शोषण करने के आरोप में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। घटना कुछ इस प्रकार है कि मल्हार में रहने वाली युवती सिलाई मशीन का काम करती थी। वह जहां काम करती थी पास में ही रहने वाले राहुल नामक युवक से उसकी मंदिर में जान पहचान हुई। जल्द ही यह जान पहचान प्रेम संबंध में तब्दील हो गई। युवती के अनुसार इसी दौरान पलामू झारखंड में रहने वाला राहुल गुप्ता ने निजी पलों के दौरान युवती की कुछ अश्लील एवं निजी फोटो और वीडियो अपने पास रख ली, जिसके सहारे ब्लैकमेल कर वह युवती से शारीरिक संबंध बनाता रहा। युवती को यह डर दिखाता था कि अगर वह उसकी बात नहीं मानी तो उसके फोटो वीडियो उसके परिजनों को भेज देगा। डर के मारे युवती उसके सामने हर बार समर्पण करती चली गई। जब पानी सर से ऊपर हो गया, तो 3 जून को युवती ने इसकी शिकायत मस्तूरी थाने में कर दी, जिसके बाद से पुलिस राहुल गुप्ता की तलाश कर रही थी, लेकिन राहुल गुप्ता भागा भागा फिर रहा था। इसी दौरान पुलिस को जानकारी हुई कि राहुल गुप्ता गोवा में है। पुलिस की एक टीम गोवा में पहुंची और वहां से उसे गिरफ्तार कर मस्तूरी लेकर आई।
