एसडीएम मैनपुर डॉ तुलसीदास मरकाम ने दर्जनो विभागो के कार्यो का किया औचक निरीक्षण
पुलस्त शर्मा मैनपुर:– अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मैनपुर डॉ तुलसीदास मरकाम ने मैनपुर विकासखंड के स्वामी आत्मानंद हायर सेकेंडरी स्कूल नाउमुड़ा का आज गुरूवार को आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
स्कूल के निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने बच्चो के साथ प्रार्थना मे शामिल होकर महान विभूतियों कें बारे मे प्रेरक जानकारी दिया इस दौरान विद्यालय परिसर की स्वच्छता को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। कक्षा 10 वीं एवं कक्षा 12 वीं के बच्चो से परिचय लेते हुए जिला टॉपर बनने कहा गया। एसडीएम डॉ तुलसीदास मरकाम ने बच्चो को परीक्षा मे उत्तीर्ण होने के टीप्स देते हुए बताया कि जिला मेरिट सूची मे आने पर आपको सम्मानित किया जायेगा उसके लिए अभी से ही तैयारी शुरू करें। एसडीएम मैनपुर ने प्राचार्य बीएस नागेश को बच्चो के अध्यापन कार्य को लेकर विशेष रूप से कमजोर बच्चो को देखते हुए विषयवार अध्ययन कराने निर्देश दिया। पश्चात् अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मैनपुर डॉ तुलसीदास मरकाम ने ग्राम पंचायत जाड़ापदर के विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया आंगनबाड़ी केन्द्र राजपुर के निरीक्षण के दौरान साफ सफाई को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को निर्देश दिया है पूरक पोषण आहार और पोषण ट्रेकर एप्प मे दैनिक एन्ट्री की समीक्षा करते हुए नियमित एन्ट्री हेतु निर्देश दिया है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मैनपुर डॉ तुलसीदास मरकाम ने विभिन्न विभागो के गतिविधियों मे शामिल होते हुए मनरेगा सामाजिक ऑडिट की समीक्षा भी किया।
इस दौरान एसडीएम मैनपुर ने सभी विभागो के खुलने के समय राष्ट्रगान कर कार्यालय मे कार्य शुरू करने कहा है जिनका उनके द्वारा दैनिक रूप से निरीक्षण भी किया जा रहा है उन्होने बताया कि निरीक्षण के दौरान कोई कर्मचारी अनुपस्थित पाया जाता है तो उनके विरूध्द कार्यवाही की जायेगी। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार मैनपुर जी.एल. साहू , नायब तहसीलदार तारेंद्र ठाकुर ,पटवारी प्रमिला खटकड़ गुलशन यदु , भावेश ध्रुव एवं अमलीपदर तहसीलदार प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।