पिथौरा

कारगिल विजय दिवस के अवसर पर रॉयल किड्स स्कूल नयापारा के कब ,बुलबुल के बच्चों ने विजय दिवस मनाया गया

Share this

कारगिल विजय दिवस के अवसर पर रॉयल किड्स स्कूल नयापारा के कब ,बुलबुल के बच्चों ने विजय दिवस मनाया गया

पिथौरा। सर्वप्रथम वीर शहीदों के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित व मोमबत्ती जलाकर नम आंखों से श्रद्धांजलि करते हुए, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।बच्चों व शिक्षकों द्वारा स्कूल परिसर में वृक्षारोपण किया गया। ततपश्चात स्थानीय शहिद स्मारक परिसर की सफाई कर अमर शहीदों को पुष्प अर्पित कर व मोमबत्ती जलाकर शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किए ।
इस अवसर पर संस्था के प्राचार्या सुरेख अवस्थी , मोहम्मद सिराज वरिष्ठ स्काउटर दिलीप निषाद,समीर पटेल,तरुण शर्मा ,घनश्याम साहू, कु उपासना निषाद, कु ज्योति श्रीवास, श्रीमती गायत्री साहू, श्रीमती स्वाति त्रिवेदी, श्रीमती प्रियंका सेन, श्रीमती भूमिसुता साहू ,श्रीमती मेघा गोस्वामी,कु छाया सिन्हा, किरण श्रीवास, श्रीमती रुपाली साहू कु किरण नाग,कु भिगेश्वरी बंजारा श्रीमती विजयलक्ष्मी गुप्ता कु प्रियंका प्रधान,श्री मति सुनीता प्रधान श्रीमती कविता तिवारी उपस्थित थे।
रॉयल किड्स शाला परिवार , संचालिका सुरेखा अवस्थी तथा एच ओ डी मोहम्मद सिराज के नेतृत्व में कारगिल विजय दिवस के पावन अवसर पर कॉर्डिनेटर दिलीप निषाद , आई टी समीर पटेल तथा समस्त शिक्षक शिक्षिका के साथ सभी बच्चो ने इस पावन दिवस की गरिमा बढ़ाते हुए विभिन्न तरीकों से अपनी श्रद्धांजलि ज्ञापित की जिसमे बच्चों ने अमर शहीदों को पोस्ट कार्ड में धन्यवाद सहपत्र श्रद्धांजलि भेजा , बच्चो ने सैनिक वेशभूषा में नित्य और गीत प्रस्तुत किया , कब बुलबुल के बच्चो ने शहीद स्मारक पिथोरा में प्रांगण की सफाई की व मोमबत्ती जलाकर नमन किया , हमारे छत्तीसगढ़ के 14 शहीदों के नाम से एक एक वृक्ष लगाया , भाषण, गीत नृत्य , देशभक्ति क्राफ्ट , के साथ साथ सभी स्कूल के विद्यार्थी सहित शिक्षक शिक्षिकाओं ने मोमबत्ती जलाकर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी , बच्चो को कारगिल मूवी LOC देखने को प्रेरित किया गया दिखाया गया जिससे बच्चे उस घटना से परिचित हो जिसमे हमारे देश के जवानों ने अपनी जान गंवाई
जिससे बच्चों के अंदर देश प्रेम की भावना जागृत हो और सदैव देश के प्रति निष्ठावान रहें और देश के जवानों का सम्मान करें/

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *