
डॉ.रोशन सोनी के द्वारा स्कूल में किया गया पुस्तक दान
रतनपुर से वासित अली की रिपोर्ट
रतनपुर,, आदिकाल से ही दान देने की प्रथा चली आ रही है जिसमें धन-दौलत, जमीन- जायदाद, गौ दान, इत्यादि प्रकार की दान कर लोग पुण्य कमाने का काम करते हैं लेकिन आज डॉक्टर रोशन सोनी पिता श्री संजय कुमार सोनी के द्वारा इंटेलिजेंट पब्लिक स्कूल के कक्षा छठवीं से लेकर 12वी तक की छात्र-छात्राओं के लिए विज्ञान विषय की पुस्तकें स्कूल प्रबंधन को दान में दी गई है साथ ही मेडिकल परीक्षा हेतु अनेक उपयोगी पुस्तकों का भी दान इनके द्वारा किया गया है डॉ रोशन सोनी का मानना है कि विद्यादान महादान और जरूरतमंद विद्यार्थियों की मदद करना उनकी शिक्षा एवं ज्ञान अर्जन में सहायक बनना पुण्य कर्म है इन्हीं विचारों को आत्मसात करते हुए इन्होंने पुस्तक दान किया है
स्कूल की डायरेक्टर डॉक्टर निधि चंदेल का कहना है कि बचपन से ही मेधावी रहे छात्र रोशन सोनी के पिता श्री संजय कुमार सोनी बड़ी बाजार रतनपुर निवासी ने अपने पुत्र को शैक्षणिक गतिविधियों में बेहतरींन प्रदर्शन करने के लिए सह प्रोत्साहित किया, साथ ही सामाजिक विकास एवं परोपकार के कार्यों की भी प्रेरणा दी।पुस्तक दान यह एक महादान के रूप में यह पुण्य कार्य सभी युवाओं के लिए प्रेरणादायक है। ऐसी परोपकार की भावना से किए गए कार्यों से समाज के लोगों को प्रेरणा मिलती है और लोग ऐसे कार्यों के लिए आगे आते हैं पुस्तक दान के लिए डायरेक्टर डॉ. निधि चंदेल इंटेलिजेंट पब्लिक स्कूल रतनपुर एवं उनका पूरा विद्यालय परिवार उनका आभारी है
