गुरुवार को एनआईए की टीम ने श्रमिक नेता कलादास डहरिया के घर दबिश दी
भिलाई। छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा के नेता कलादास डहरिया के निवास पर एन आई ए में रेट की है। ई रीड दुर्ग जिले के जामुल थाना क्षेत्र में उनके निवास में की गई यह रेड सीआईएसएफ की मौजूदगी में की गई। जानकारी के अनुसार कलादास डहरिया रेला NGO से जुड़े हैं यह संस्थान आदिवासी,मजदूर और किसान से संबंधित संगठन के लिए काम करती है। यह गो देश भर NGO को फंडिंग होती है बताया जा रहा है कि लगभग 4 से 5 गाड़ियों में एनआईए की टीम उनके निवास पर पहुंची है। अभी अधिकृत तौर पर NIA ने कोई भी जानकारी नहीं दी है।
