मैनपुर

बजट में कृषि, रोजगार, सामाजिक न्याय सहित 9 वर्गाे को दी प्राथमिकता – घनश्याम मरकाम

Share this

बजट में कृषि, रोजगार, सामाजिक न्याय सहित 9 वर्गाे को दी प्राथमिकता – घनश्याम मरकाम

पुलस्त शर्मा मैनपुर – केंद्र सरकार के बजट 2024-25 को सर्व समावेशी, सर्व स्पर्शी और जन हितैषी बताते हुए भाजपा युवा मोर्चा जिला मंत्री घनश्याम मरकाम ने इसे विकसित भारत-2047 की संकल्पना पर आधारित बताया है। श्री मरकाम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि केंद्र सरकार ने बजट में सभी के लिये 9 प्राथमिकताओं के संबंध में सतत प्रयासों की परिकल्पना की है इसमें कृषि में उत्पादकता और अनुकूलनीयता, रोजगार एवं कौशल प्रशिक्षण, समावेशी मानव संसाधन विकास और सामाजिक न्याय, विनिर्माण और सेवाऐं, शहरी विकास, ऊर्जा सुरक्षा, अवसंरचना, नवाचार अनुसंधान और विकास के साथ अगली पीढ़ी के सुधार को केंद्रीत करते हुए बजट तैयार किया गया है इसमें समाज के सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। बजट गांव गरीब को ध्यान में रखकर बना ऐतिहासिक बजट है बजट सर्व स्पर्शी एवं सर्व समावेशी है इसमें 2047 के भारत के प्रति मोदी जी के प्रतिबद्धता की स्पष्ट छाप दिखाई देती है। उन्होने कहा कि बजट किसान की समृद्धि और उसके सम्मान को बढ़ाने वाला है जैविक खेती के माध्यम से जहां उसके खेत की चिंता करते हुए प्रोत्साहन करने की बात कही गई है वही देश के लोगों को अच्छा स्वास्थ्य मिल सके इसके भी चिंता दिख रही है बजट में जहां एक ओर मुद्रा ऋण की सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख की गई है, वहीं दूसरी ओर 10 लाख करोड़ के निवेश से 1 करोड़ शहरी गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों के आवास का भी ध्यान रखा गया है। उन्होने केन्द्र सरकार के मोदी सरकार एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार जताते हुए बजट को ऐतिहासिक बताया है एवं इस बजट से नये भारत के निर्माण को सिध्द बताया है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *