पुलिस कर्मियों को अब ट्रांसफर के लिए किसी भी नेता या मंत्री के दरवाजे नहीं जाना पड़ेगा……
रायपुर।छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा ने आज विधानसभा में ऐलान किया कि पुलिस महकमे में ट्रांसफर के लिए नई पॉलिसी बनाई जा रही है। इसके तहत अब पुलिस कर्मियों को नेता या मंत्री के दरवाजे पर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। पुलिसकर्मी ऑनलाईन आवेदन करेंगे और ट्रांसफर आदेश उनके घर पहुंच जाएगा। पुलिसकर्मी ट्रांसफर के लिए ऑनलाइन आवेदन करेंगे इसके बाद ट्रांसफर आर्डर उनके पास पहुंच जाएगा। दरअसल सावित्री मनोज मांडवी ने विधानसभा सत्र के दौरान गृह मंत्री से सवाल किया कि नक्सलियों क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों का जमीनी इलाकों पर स्थानांतरण के लिए क्या प्रावधान है? ऊपर गृहमंत्री ने जवाब दिया कि सब इंस्पेक्टर से इंस्पेक्टर पद पर पदोन्नति मिलने के 3 साल बाद तक या 54 वर्ष की उम्र तक नक्सली एरिया में पोस्टिंग करने का नियम होगा। उसके साथ ही उन्होंने कहा कि ट्रांसफर ट्रांसफर के प्रावधान पर भी अमल किया जा रहा है पर फिलहाल समय सीमा बताना संभव नहीं है। पुलिस की आवाज पर पूछे गए सवाल के उत्तर में गृहमंत्री शर्मा ने कहा कि पुलिस कर्मियों के लिए 18355 आवास मौजूद है 898 आवास अभी निर्माणधिन है।