भाजपा मंडल गोहरापदर की मंडल कार्यसमिति बैठक संपन्न, भाजपा आगामी कार्यक्रमों की बनी रुपरेखा
पुलस्त शर्मा मैनपुर – भारतीय जनता पार्टी मंडल गोहरापदर की मंडल कार्यसमिति बैठक पार्टी कार्यालय में मंगलवार को संपन्न हुई। बैठक में प्रदेश संगठन के निर्देश पर आयोजित होने वाले आगामी कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा करते हुए रूपरेखा बनाई गई इस दौरान बैठक मे पूर्व संसदीय सचिव गोवर्धनसिंह मांझी, जिला उपाध्यक्ष योगेश शर्मा, मंडल अध्यक्ष गुरुनारायण तिवारी, जिला महामंत्री पुनितराम सिन्हा एवं जनपद अध्यक्ष नुरमति मांझी मुख्य रूप से मौजूद रहे। बैठक का शुभारंभ भारत माता, पं.दीनदयाल उपाध्याय, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद चंद्रशेखर आजाद के छायाचित्र पर माल्यार्पण किया गया।
इस दौरान पूर्व संसदीय सचिव गोवर्धनसिंह मांझी ने बैठक को संबोधित करते हुए सभी कार्यकर्ताओं से पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों विधिवत संपन्न कराने की अपील की।भारतीय जनता पार्टी संगठन ने आगामी दिनों में बहुत से कार्यक्रम तय किये हैं जिनके माध्यम से आम जनता से जुड़कर उनके समस्याओं को दूर कर सकेंगे और राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से जनता को लाभान्वित कर सकेंगे।
बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद जिला उपाध्यक्ष योगेश शर्मा ने 21 जुलाई से 25 सितंबर तक होने वाले पार्टी कार्यक्रमों एवं धार्मिक राष्ट्रीय पर्वों में अपनी जिम्मेदारी के साथ सहभागिता तय करने की अपील की साथ ही प्रत्येक शक्ति केंद्रो में जाकर राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के सदन के अभिभाषण के वाचन के लिए शक्ति केंद्र प्रभारी के नाम तय किये आगामी पंचायत निकाय चुनाव के लिए तैयारी पर दिशा निर्देश दिए.
मंडल अध्यक्ष गुरुनारायण तिवारी के कार्य समिति बैठक का प्रस्ताव रखते हुए में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम को प्रत्येक बूथ पर 51पेड़ लगाकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आवाह्न किया साथ ही शक्ति केंद्र और बूथ स्तर पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम के सुचारू संचालन को लेकर कार्यकर्ताओं से चर्चा की,आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट आया है उस बजट का विश्लेषण आम जनता के बीच में जाकर जरूर करें।
इस दौरान जिला महामंत्री पुनितराम सिन्हा ने भी बैठक को संबोधित किया साथ ही युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष योगीराज माखन कश्यप ने राष्ट्रपति का लोकसभा में अभिभाषण का वाचन किया एवं बैठक का संचालन मंडल महामंत्री तानसिंह मांझी ने किया।
बैठक में प्रमुख रूप से जनपद अध्यक्ष नुरमति मांझी, इन्द्राबाई नेताम, मंडल कोषाध्यक्ष शोभितराम धुर्वा, पि.व.मोर्चा अध्यक्ष लम्बोदर साहू, भाजयुमो अध्यक्ष हेमराज मांझी, रामकुमार नागेश, तेज नारायण साहू, अनिल अग्रवाल, बेनुराम नागेश, कैलाश मरकाम, उग्रसेन साहू, भुनेश्वर मांझी, प्रकाश कश्यप, नोकेचन्द दास, खीरसिंह पुजारी, दीपक सागर, अशोक नागेश, आयुष दुबे, मकरध्वज साहू, डमरूधर यादव, प्रेमसिंह यादव, गुनेश्वर नागेश, सूरज नागेश मौजूद रहे।