
नेशनल हाईवे मैनपुर गरियाबंद मार्ग में 07 मवेशियों को रौंदा
पुलस्त शर्मा मैनपुर – मैनपुर गरियाबंद नेशनल हाईवे मार्ग 130 सी गौरघाट तहसील कार्यालय के ठीक सामने बीती रात अज्ञात वाहन ने 07 मवेशियों को बुरी तरह रौंदकर फरार हो गया है। घटना की जानकारी लगते सुबह से मौके पर भीड़ जुटी रही और उक्त मामले की जानकारी पुलिस थाना को दी गई। सरपंच गोपालपुर खेलन दिवान से मिली जानकारी के अनुसार मैनपुर से 03 किमी दूर नेशनल हाईवे 130 सी मुख्य मार्ग ग्राम गौरघाट में तहसील कार्यालय के सामने अज्ञात वाहन ने गौरघाट के ही कृषको के 07 मवेशियों को बुरी तरह टक्कर मार भाग निकले जिसमें 06 मवेशियों के मौके पर मौत हो गई है एक बछड़ा गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसका ईलाज पशु चिकित्सा विभाग द्वारा किया गया। मौके पर अज्ञात वाहन की टक्कर से मृत मवेशियों को पुलिस विभाग की मदद से सरपंच द्वारा दफनाया गया वहीं पुलिस द्वारा अज्ञात वाहन की पतासाजी किया जा रहा है। ज्ञात हो कि इन दिनों अज्ञात वाहनो से मवेशियों को टक्कर मारने की शिकायत लगातार मिल रही है खेती किसानी का कार्य तेज गति से जारी है चारे के तलाश मे कई मवेशी खलिहानो से घुमते हुए मुख्य मार्ग के आसपास आवारा मवेशियों के साथ ठहरते है इस बीच तेज रफतार वाहनो के टक्कर से घायल एवं मवेशियों की जान तक जा रही है। क्षेत्र के लोगो ने मुख्य मार्ग मे रहने वाले मवेशियों का प्रबंध करने एवं गले व सिंगो मे रेडीयम लगाने की मांग कर रहे है।
