सीपत

महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एलब्रुस 5642 मीटर 18510 फिट पर भारत का का लहराया तिरंगा

Share this

महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एलब्रुस 5642 मीटर 18510 फिट पर भारत का का लहराया तिरंगा

पिता चलाते है ऑटो रिक्सा,बेटी निशा यादव ने किया माउंट एलब्रुस पर फ़तह

सीपत( सतीश यादव ):- बिलासपुर निवासी निशा यादव ने किया माउंट एलब्रुस फ़तह 13 जुलाई की रात 2:30 बजे निशा अपने इस मिशन के लिए आगे बढ़ी और सुबह 9 बजे यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एलब्रुस 5642 मीटर 18510 फिट पर भारत का तिरंगा लहराने में कामयाब रही। निशा ने बताया कि यह अभियान 8 दिन का था और इसकी शुरुआत रसिया के एक छोटे से गांव तिरस्कोल से हुई । चढ़ाई के दौरान निशा को वजनदार स्नो बूट साथ में कांटेदार क्रैंपोंन पर चलना बहुत मुश्किल हुआ लगातार चढ़ाई के कारण उनके पैरों में छाले और फोड़े हो चुके थे और साथ ही बर्फीली हवाओं से गुजर कर कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ा फिर भी निशा और उसके साथी ने हार नहीं मानी निशा ने यह कहा कि प्रकृति के साथ चलने का मतलब हजार चमत्कारों को देखने जैसा हैं और आगे बढ़ती रही। इस अभियान में मेरे साथ उत्तराखंड के पर्वतारोही प्रोफेसर निशांत सिंह मौजूद रहे। यह कार्यक्रम मी एंड माउंटेन के संस्थापक कृष्णेंदु दास जी (दिल्ली) के दिशा निर्देश में सफल हुआ।

इस उपलब्धि को पाने के लिए निशा द्वारा किया गया संघर्ष उनके शब्दों में –
मेरे 2 साल कड़ी मेहनत के बाद मुझे ये सफलता हासिल हुई इस लक्ष्य के लिए मैं समाज से नेताओं से मदद मांगी मैं अनेकों लोगो के पास गई हर जगह से मुझे निराशा मिली लोग मेरे मेहनत और पहाड़ों की कहानी बड़े अच्छे से सुनते और मुझे पागल कहकर भगा दिया करते थे ।

परन्तु मैने हार नहीं माना मै अपने इस लक्ष्य के तरफ बढ़ी क्योंकि हार जीत का फैसला अभी बाकी था आखिरकार इन सारे प्रयासों के बाद मुझे एक दिन वो अवसर प्राप्त हुआ जिसमें हमारे जिला बिलासपुर कलेक्टर महोदय श्री अवनीश शरण जी ने मेरे आर्थिक स्थिति तथा मनसा को समझा और चिंतन मनन करने के बाद मेरे इन सपनों को हकीकत में बदलने का पूर्ण आश्वाशन दिया उसके पश्चात एनटीपीसी सीपत के माध्यम से आर्थिक मदद दिलवाई इन कार्यों को पूरा करने में पत्रकार रवि नंदन पांडेय और पूर्व जिला पंचायत सदस्य रघुनंदन पाठक का महत्वपूर्ण योगदान रहा इसलिए ये उपलब्धि मेरे जीवन के लिए आज तक की सबसे बड़ी उपलब्धि रही।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *