कुसमी

आयोजित स्व.रामजी दुबे स्मृति इंडोर बैडमिंटन प्रतियोगिता कुसमी के वुडेन ग्राउंड में हुवा समापन।

Share this

आयोजित स्व.रामजी दुबे स्मृति इंडोर बैडमिंटन प्रतियोगिता कुसमी के वुडेन ग्राउंड में हुवा समापन।

कुसमी, बलरामपुर जिला के कुसमी तहसील में तहसीलदार शशिकांत दुबे के द्वारा अपने पिता की स्मृति में स्वर्गीय. रामजी दुबे स्मृति इंडोर बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ दिनांक 26 जून को प्रारंभ किया गया था.जिसका समापन 21 जुलाई रविवार को रात्रि 10 बजे हुवा, सर्वप्रथम स्व. राम जी दुबे जी के छाया चित्र में दीप प्रज्वलन एवं पुष्पांजलि अर्पण की गई,

तत्पश्चात मुख्य अतिथि श्रीमती रीता शशिकांत दुबे जी को पुष्प गुच्छ दे कर स्वागत की गई, साथ ही अतिथियों का भी पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया, कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए, फाउंडर मेंबर आनंद जायसवाल ने कुसमी बैडमिंटन क्लब से सभी मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों का परिचय कराया खेल प्रारंभ करने से पहले राष्ट्रगान गाया गया, फाइनल मैच में मुकाबला टीम गोपीचन्द कैप्टन आनंद जायसवाल और टीम प्रकाश कैप्टन अशिवन खेस के बिच खेला गया दोनों टीमों के बिच शानदार मुकाबला देखने को मिला अंततः टीम गोपीचंद ने बाजी मार ली और प्रथम स्थान हासिल कि ,दूसरे स्थान पर टीम प्रकार रहे और तीसरे स्थान पर टीम सिंधु कैपटन एस डी एम करुण डहरिया रहे, सभी टीम का नाम भारत देश के अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ियों के नाम पर रखा गया है।
प्रथम स्थान हासिल करने पर टीम गोपीचन्द को 25,000 रूपए और सील्ड दिया गया, द्वितीय टीम को 15,000 रूपए और सील्ड व तृतीय टीम को 11,000 रुपए और सील पुरुस्कार मुख्य अथिति रिता शशिकांत दुबे व तहसीलदार शशिकांत दुबे द्वारा दिया जाएगा।
तहसीलदार शशिकांत दुबे ने अपने पिता को याद कर कहा मेरे पिता स्वर्गीय श्री राम जी दुबे कुसमी विकास खण्ड के ग्राम टाटीझरिया में सन् 1950 में शिक्षक के रूप में अपने दायित्वों का निर्वहन करना प्रारंभ किये थे एवं कई वर्षों तक यहां उन्होंने अपनी सेवाएं दी है. जिससे इस विकासखंड के साथ उनका बहोत गहरा लगाव रहा था. और उन्ही की स्मृति में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. श्री दुबे ने प्रतिवर्ष कुसमी में इस तरह के आयोजन पर अपना सहयोग प्रदान करने की बातें सभी के समक्ष कहा है।
कुसमी बैडमिंटन क्लब के तत्वाधान में आयोजित इस प्रतियोगिता मे एसडीएम करुण डहरिया , तहसीलदार शशिकांत दुबे, थाना प्रभारी जितेंद्र जायसवाल,जनपद सी ई यो डॉ.अभिषेक पाण्डेय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी रामपथ यादव, के बी सी फाउंडर मेंबर आनंद जायसवाल,अरविंद सिंहा,सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र परमार,सहित , सुनील सिन्हा, अश्विन खेस, उमेश गुप्ता, दीपक सिन्हा,विकास गुप्ता, मनीष सिन्हा, नवनीत, प्रकाश, साकिब, जफर, अभिषेक,सहित अनेक खिलाड़ी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *