इंटेलिजेंट पब्लिक स्कूल रतनपुर के छात्र-छात्राओं ने डायरिया जागरूकता कार्यक्रम कर लोगों को किया जागरूक
रतनपुर से वासित अली की रिपोर्ट
रतनपुर के मुख्य चौक चौराहों पर इंटेलिजेंट पब्लिक स्कूल रतनपुर के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने डायरिया जागरूकता के माध्यम से स्वास्थ्य संज्ञान बढ़ाने के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों और स्कूल कर्मचारियों एवं रतनपुर के लोगो को डायरिया के बारे में जानकारी प्रदान करना एवं इसके कारण और बचाव के उपायों के बारे में जागरूक करना था।
इस अद्वितीय कार्यक्रम में स्कूल के विद्यार्थीयों ने एक स्क्रिप्ट शो के माध्यम से नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम कर जागरूकता अभियान चलाया
महामाया चौक रतनपुर,बड़ी बाजार चौक एवं महामाया मंदिर परिसर में डायरिया के मुद्दे पर जानकारी दी। उन्होंने इस समस्या के लक्षण, कारण और इससे बचाव के तरीकों पर ध्यान आकर्षित किया। स्कूल के विभिन्न विभागों के कर्मचारी और विद्यार्थी ने भी इस अवसर पर अपने अनुभव और जानकारी साझा किये इसके साथ ही, एक विशेष व्याख्यान भी आयोजित किया गया जिसमें स्कूल के विशेषज्ञ द्वारा डायरिया के प्रकार, उपचार और सम्भावित संक्रमण से बचाव के बारे में जानकारी प्रदान की गई
इस प्रकार, इंटेलिजेंट पब्लिक स्कूल, रतनपुर ने डायरिया जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से समाज को स्वास्थ्यपूर्ण जीवनशैली की ओर एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ते हुए लोगों को जागरूक करने का कार्य किया
इस जागरूकता कार्यक्रम में प्रमुख रूप से स्कूल के प्राचार्य श्री सुदीस वर्मा एवं निदेशक श्रीमती निधि चंदेल, श्रीमती नीलम राय एवं अनामिका जांगड़े एवं अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ बड़ी संख्या में स्कूल के छात्र-छात्राएं मौजूद रहें