आज 22 जुलाई सोमवार से श्रावण का पवित्र मास प्रारंभ
पुलस्त शर्मा मैनपुर – आज 22 जुलाई सोमवार से पवित्र श्रावण मास प्रारंभ हो रहा है जिसके चलते पैरी उद्गम स्थित सिद्धेश्वर महादेव सहित क्षेत्र भर के शिवालयों में आज से भक्तों की भीड़ उमड़ने लगेगी इस वर्ष श्रावण मास का प्रारंभ का प्रथम दिवस सोमवार होने से माह में पांच सोमवार होंगे श्रावण मास के प्रथम दिवस में ही सोमवार का दिन होने के कारण शिव भक्तों में भगवान शिव की भक्ति आराधना के लिए प्रथम दिवस से ही उत्साह आस्था देखी जा रही है प्रथम दिवस में भगवान शिव की पूजा अर्चना के लिए लोग रविवार से पूजन की तैयारी प्रारंभ कर चुके हैं। इस संबंध मे जानकारी देते हुए पंडित योगेश शर्मा ने बतया कि इस वर्ष श्रावण मास का प्रथम दिवस सोमवार होने से माह में पांच सावन सोमवारी व्रत होगा प्रथम दिवस 22 जुलाई को दूसरा सोमवार 29 जुलाई तीसरा सोमवार 5 अगस्त चौथा सोमवार 12 अगस्त और पांचवा सोमवार 19 अगस्त को है इस दिन श्रावणी पूर्णिमा पर रक्षाबंधन का पर्व भी मनाया जाएगा । देवों के देव महादेव को श्रावण का महीना अत्यंत प्रिय है इसी प्रकार दिन में सोमवार का दिन भगवान शिव की आराधना उपासना के लिए विशेष दिन है वार में सोमवार भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है सावनके इसमाह में भगवान शिव की पूजा आराधना करने से भगवान शंकर प्रसन्न होकर अपने भक्तों को मनचाहा वर प्रदान करते हैं। आज से कांवरियो का जत्था भी शिवालयों मे पहुंचकर भगवान शिव का जलाभिषेक करेगें।