
चाकू चापड़ लेकर राहगीरों को डराते तीन आरोपी गिरफ्तार
– सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर। मोहर्रम पर्व के दिन चाकू, चापड़ लहराकर आने जाने वाले लोगों को डराने धमकाने वाले तीन बदमाशों को धारदार हथियार के साथ उनके हथियार जब्त कर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली टीआई एसआर साहू ने बताया कि मोहर्रम के दौरान कुछ लड़के हटरी चौक में चाकू, चापड़ लहराकर आने जाने वाले राहगीरों को डरा धमका रहे थे।जिसकी सूचना पाते ही पुलिस ने मौके पर दबिश देकर जूना बिलासपुर हटरी चौक निवासी जुनैद हुसैन पिता जावेद हुसैन उम्र 20 वर्ष, अनम हुसैन पिता अलताफ हुसैन उम्र 18 वर्ष, अमन हुसैन पिता इकबाल हुसैन उम्र 19 वर्ष को पकड़कर चाकू व चापड़ बरामद कर लिया है। उनके खिलाफ पूर्व में कोतवाली थाने में 302, 307, 25, 27 आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है।
