क्राइम वॉच

जरा सी बात पर एसईसीएल अधिकारी के साथ मारपीट

Share this

जरा सी बात पर एसईसीएल अधिकारी के साथ मारपीट

– सुरेश सिंह बैस

बिलासपुर। गाड़ी हटाने की बात पर युवकों ने एसईसीएल अधिकारी के साथ जमकर मारपीट कर दी गई। इस मामले में 11 दिन बाद पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है।सिविल लाइन पुलिस के अनुसार, राजकिशोर नगर निवासी अमृत तिवारी पिता रामप्रवेश तिवारी एसईसीएल में सहायक प्रबंधक हैं।गत 6 जुलाई की शाम 4.30 बजे वे अपनी पत्नी नेहा तिवारी के साथ कार क्रमांक सीजी 10 बीटी 2665 से व्यापार विहार गए थे। उन्होंने अपनी कार बैंक आफ बड़ौदा के सामने पार्किंग स्थल पर पार्क किया। काम पूरा करके वे बैंक से बाहर निकले तो उनकी कार के पीछे दूसरी कार क्रमांक सीजी 04 एनएल 1316 खड़ी कर चालक कहीं चला गया था, जिससे उनकी कार नहीं निकल पा रही थी। कुछ देर बाद कार चालक आया तो उन्होंने उसे कार हटाने के लिए कहा। इससे वह आक्रोशित होकर गाली गलौच करने लगा। उसके बाद उनके कार के दरवाजे को जोर से धक्का मारकर श्री तिवारी से मारपीट करने लगा। इसी बीच उनके साथी आ गए और जान से मारने की धमकी देकर डंडा से मारपीट करने लगे। उनकी पत्नी डा. नेहा तिवारी बीच बचाव करने गईं, तो उनके साथ भी मारपीट की। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ बीएनएस की धारा 115, 2, 296, 3, 5, 351, 2 के तहत जुर्म दर्ज किया हैं। मामले पर थाना प्रभारी सिविल लाइन पुलिस ने 11 दिन बाद प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ बीएनएस की धारा के तहत जुर्म दर्ज किया हैं। जिस पर जवाब देते हुए थाना प्रभारी प्रदीप आर्य ने बताया की प्रार्थी श्री तिवारी ने मारपीट कर सोने की चेन लूटने व पत्नी से छेड़खानी करने का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी। सीसीटीवी फुटेज देखने पर केवल मारपीट करना पाया है। जांच के बाद मारपीट का मामला दर्ज किया गया है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *