आरआरवीयूएनएल ने लखनपुर के सरस्वती शिशु मंदिर की मेधावी छात्राओं को वितरित किया साइकिल व पुस्तकें
अंबिकापुर;19 जुलाई 2024। राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (आरआरवीयूएनएल) ने शुक्रवार को सरस्वती शिशु मंदिर, लखनपुर की छात्राओं को साइकिल वितरित किया। प्रदेश में चल रहे शाला प्रवेश उत्सव के अवसर पर 19 जुलाई को आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आरआरवीयूएनएल के सीएमडी देवेन्द्र श्रृंगी शामिल हुए।
श्री श्रृंगी ने कक्षा 7वीं से 10वीं तक की 12 मेधावी छात्राओं में कु. खिलेश्वरी राजवाड़े, दुर्गा राजवाड़े, विद्यावती सिंह, कृति सारथी, श्वेता सिंह, कृति पैकरा, बिंदेश्वरी उर्रे, रिशा सिंह, प्रियांशी विश्वकर्मा, आकांक्षा राजवाड़े, गंगेश्वरी राजवाड़े और रितु तिर्की को साइकिल एवं पुस्तकें वितरित की। समारोह में करीब 150 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत एवं शैक्षणिक उपलब्धियों को प्रोत्साहित करना एवं पुरस्कृत करना है। आरआरवीयूएनएल द्वारा उदयपुर और लखनपुर क्षेत्र में 50 साइकलों का वितरण किया जाना है जिसमें से अब तक 24 सायकलों का वितरण आस पास के सरकारी स्कूलों में किया जा चुका है। इसके मौके पर अदाणी एंटरप्राइसेस के क्लस्टर प्रमुख मनोज कुमार शाही, पीकेसीएल जयपुर से महेंद्र सिंह राठौर, क्लस्टर हेड राम द्विवेदी, भूमि विभाग प्रमुख राजेश साव और बसंत यादव, सीएसआर प्रतिनिधि अमित रॉय और शामिल हुए। कार्यक्रम की मेजबानी विधायक प्रतिनिधि विजय अग्रवाल, कृष्णा अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, पतराम अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, राहुल अग्रवाल और देव्यांशु गोयल ने की।